नई दिल्ली। शेयर बाजार में नए हफ्ते की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है। आज सुबह के शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में 0.5 फीसदी की मजबूती देखने को मिली है। तेजी के साथ सेंसेक्स पहले घंटे में 130 अंक उछल गया है। इस तेजी में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी दिख रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी बढ़कर 11060 के स्तर पर पहुंच गया है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी की मजबूती के साथ 11025 के स्तर पर पहुंच गया है।
7800 के करीब पहुंचा निफ्टी
सुबह के पहले सत्र के कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 126 अंक यानि 0.5 फीसदी की मजबूती के साथ 25428 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 34 अंक यानि करीब 0.5 फीसदी बढ़कर 7784 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। बाजार में कारोबार के इस दौरान आईटीसी, अदानी पोर्ट्स, टाटा पावर, हिंडाल्को, बॉश, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा मोटर्स और ल्यूपिन 5.5-0.5 फीसदी तक उछले हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में सिप्ला 0.9 फीसदी, एचडीएफसी 0.8 फीसदी, विप्रो 0.5 फीसदी, एनटीपीसी 0.5 फीसदी, डॉ रेड्डीज 0.5 फीसदी और बीपीसीएल 0.3 फीसदी तक गिरे हैं।
एफएमसीजी और मैटल शेयरों में तेजी
आज के कारोबार में एफएमसीजी, मेटल, बैंकिंग, ऑटो शेयरों में खास तेजी देखी गई। निफ्टी के एफएमसीजी इंडेक्स में 3 फीसदी की जोरदार तेजी आई है। निफ्टी के मेटल इंडेक्स में 0.8 फीसदी और ऑटो इंडेक्स में 0.25 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बैंक निफ्टी 0.3 फीसदी की तेजी के साथ 16530 के ऊपर पहुंच गया है। आईटी शेयरों में थोड़ी सुस्ती नजर आ रही है। मिडकैप शेयरों में नाल्को, एमआरपीएल, कमिंस, एम्फैसिस और एबीबी इंडिया सबसे ज्यादा 6.5-1.4 फीसदी तक बढ़े हैं। स्मॉलकैप शेयरों में उज्जास एनर्जी, पटेल इंजीनियरिंग, टाटा मेटालिक्स, मिंडा इंडस्ट्रीज और एमसीएक्स सबसे ज्यादा 13.4-5.3 फीसदी तक चढ़े हैं।
शेयर बाजार: एक्सपायरी के कारण रहेगा उतार-चढ़ाव