Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. NHPC कॉरपोरेट बांड से 4,500 करोड़ रुपए जुटाएगी

NHPC कॉरपोरेट बांड से 4,500 करोड़ रुपए जुटाएगी

सार्वजनिक क्षेत्र की NHPC को निजी नियोजन के आधार पर कॉरपोरेट बांड के माध्यम से 4,500 करोड़ रुपए जुटाने के लिए उसके निदेशक मंडल से मंजूरी मिल गई है।

Abhishek Shrivastava
Updated : July 23, 2016 15:37 IST
NHPC कॉरपोरेट बांड से जुटाएगी 4,500 करोड़ रुपए, शेयरधारकों से लेनी होगी मंजूरी
NHPC कॉरपोरेट बांड से जुटाएगी 4,500 करोड़ रुपए, शेयरधारकों से लेनी होगी मंजूरी

नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की NHPC को निजी नियोजन के आधार पर कॉरपोरेट बांड के माध्यम से 4,500 करोड़ रुपए जुटाने के लिए उसके निदेशक मंडल से मंजूरी मिल गई है। बंबई शेयर बाजार को दी जानकारी में NHPC ने बताया कि कंपनी के निदेशक मंडल ने 22 जुलाई को हुई बैठक में सितंबर 2017 तक कॉरपोरेट बांड के माध्यम से 4,500 करोड़ रुपए जुटाने की मंजूरी प्रदान की।

बिजली क्षेत्र की इस कंपनी ने कहा कि इस निर्णय पर अंतिम मंजूरी शेयरधारकों से विशेष प्रस्ताव के जरिए ली जाएगी। NHPC ने वित्त वर्ष 2015-16 में 2,340.4 करोड़ यूनिट बिजली का उत्पादन किया था और इसका शुद्ध लाभ 2,440 करोड़ रुपए रहा था।

आईएलएंडएफएस इंजीनियरिंग सर्विस को नागपुर मेट्रो से मिला ठेका

आईएलएंडएफएस इंजीनियरिंग एंड कंस्ट्रक्शन कंपनी (आईएलएंडएफएस इंजीनियरिंग सर्विसेज) को नागपुर रेल कॉरपोरेशन से 532.67 करोड़ रुपए का ठेका मिला है। कंपनी के बयान में कहा गया है कि नागपुर मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड से 532.67 करोड़ रुपए के अनुबंध के लिए स्वीकार्य पत्र मिला है। इस ठेके में सात इलेवेटेड मेट्रो स्टेशन बनाना भी शामिल है।

यह भी पढ़ें- सरकार NHPC में बेचेगी अपनी 11.36 फीसदी हिस्‍सेदारी, 21.75 रुपए प्रति शेयर तय किया न्यूनतम मूल्य

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement