नई दिल्ली। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने मंगलवार को कहा कि उसने सड़क यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के दृष्टिगत सड़कों की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए नेटवर्क सर्वे व्हीकल (NSV) का उपयोग करना अनिवार्य बना दिया है। एनएसवी राजमार्गों की तस्वीर खींचने के लिए हाई रेजोल्यूशन कैमरा का उपयोग करेगा। इसमें और भी कई फीचर्स होंगे।
एनएचएआई ने अपने एक बयान में कहा कि यात्रियों को बेहतर सड़क उपलब्ध कराने की अपनी प्रतिबद्धता को पूरा करने के लिए एनएचएआई ने राष्ट्रीय राजमार्गों की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए नेटवर्क सर्वे व्हीकल्स का उपयोग करने का निर्णय लिया है। परियोजना को पूर्णता प्रमाणपत्र देने के समय राष्ट्रीय राजमार्गों पर एनएसवी का उपयोग कर रोड कंडीशन सर्वे को अनिवार्य बनाया गया है। इसके बाद प्रत्येक छह माह के अंतराल पर सड़क सर्वे को अनिवार्य बनाया गया है।
बयान में कहा गया है कि एनएसवी राजमार्गों की समग्र गुणवत्ता को बढ़ाने में मदद करेगा। एनएसवी में नवीनतम सर्वे तकनीकों जैसे 3600 तस्वीरों के लिए हाई-रेजोल्यूशन डिजिटल कैमरा, नियमित अंतराल पर इमेज/वीडियो रिकॉर्ड, लेजर रोड प्रोफिलोमीटर और सड़क सतह की नाप और त्रुटि संबंधी तकनीक को शामिल किया गया है। एनएसवी सड़क की स्थिति का विश्लेषण करने के लिए डाटा का संग्रह भी करेगी, जिसमें रोड सरफेस का मेजरमेंट, सरफेस क्रैकिंग, पॉटहोल्स और पैचेज शामिल हैं।
सोने पर मोदी सरकार का बड़ा फैसला, 1 जून से देश में नहीं बिकेगी ऐसी गोल्ड ज्वेलरी
एनएसवी सर्वे के जरिये संग्रह किए गए आंकड़ों को एनएचएआई के एआई आधारित पोर्टल डाटा लेक पर अपलोड किया जाएगा, जहां रोड असेट मैनेजमेंट सेल द्वारा इसका विश्लेषण किया जाएगा और उसके अनुसार रखरखाव का कार्य प्राथमिकता से किया जाएगा। इससे राष्ट्रीय राजमार्गों को बेहतर रखने और राजमार्ग यूजर्स को आरामदायम एवं बेहतर यात्रा अनुभव प्रदान करने में भी मदद मिलेगी।
पेट्रोल-डीजल होगा सस्ता, एक्साइज ड्यूटी घटाने पर फैसला जल्द...
लगातार दूसरे दिन सोने की कीमत घटी, जानिए अब क्या है नया भाव
2020-21 में सबसे ज्यादा बिकी ये कारें, देखिए टॉप बेस्ट-सेलिंग मॉडल्स की पूरी लिस्ट
COVID-19 टीका लगवा चुके लोगों के लिए आई खुशखबरी, मिलेगा ये बड़ा फायदा