Monday, December 30, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. NHAI की अगले पांच माह में एक लाख करोड़ रुपए के ठेके देने की योजना, 6500 किमी लंबे हाईवे का होगा निर्माण

NHAI की अगले पांच माह में एक लाख करोड़ रुपए के ठेके देने की योजना, 6500 किमी लंबे हाईवे का होगा निर्माण

NHAI मौजूदा वित्त वर्ष में लगभग 6,500 किलोमीटर लंबे नेशनल हाईवे के निर्माण के लिए एक लाख करोड़ रुपए मूल्य के प्रोजेक्‍ट्स का ठेका दे सकता है।

Abhishek Shrivastava
Published : October 05, 2016 20:59 IST
NHAI की अगले पांच माह में एक लाख करोड़ रुपए के ठेके देने की योजना, 6500 किमी लंबे हाईवे का होगा निर्माण
NHAI की अगले पांच माह में एक लाख करोड़ रुपए के ठेके देने की योजना, 6500 किमी लंबे हाईवे का होगा निर्माण

नई दिल्‍ली। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) मौजूदा वित्त वर्ष के शेष बचे पांच महीनों में लगभग 6,500 किलोमीटर लंबे नेशनल हाईवे के निर्माण के लिए एक लाख करोड़ रुपए मूल्य के प्रोजेक्‍ट्स का ठेका दे सकता है।

एनएचएआई के चेयरमैन राघव चंद्रा ने कहा कि

हम मौजूदा वित्त वर्ष में लगभग 6,500 किलोमीटर लंबी परियोजना का ठेका दे सकते हैं, जिनकी कुल लागत लगभग एक सौ हजार करोड़ रुपए होगी।

दिल्‍ली-एनसीआर में शुरू होगी पहली Pod Taxi, गुड़गांव में होगी बिना ड्राइवर के हवा में सवारी

  • सरकार सड़क निर्माण को तेज करने पर ध्यान केंद्रित कर रही है।
  • देश में राजमार्ग निर्माण की गति को दोगुना करने के लिए कदम उठाए गए हैं।
  • सड़क परिवहन मंत्रालय ने पिछले महीने अपने सभी विभागों से कहा कि वे इस उद्योग से जुड़े विवादों को सुलझाने के लिए त्वरित कदम उठाएं।
  • मध्यस्थता भुगतान नियमों के बारे में चंद्रा ने कहा कि एनएचएआई ने धन के लिए आग्रह किया है।
  • सरकार ने इस मामले में पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement