Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. लॉकडाउन के बीच NFL की फर्टिलाइजर की बिक्री अप्रैल में 71 प्रतिशत बढ़ी

लॉकडाउन के बीच NFL की फर्टिलाइजर की बिक्री अप्रैल में 71 प्रतिशत बढ़ी

अप्रैल बिक्री पिछले साल के मुकाबले 2.12 लाख टन से बढ़कर 3.62 लाख टन हो गई

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: May 10, 2020 17:36 IST
NFL Fertiliser sales jump- India TV Paisa
Photo:GOOGLE

NFL Fertiliser sales jump

नई दिल्ली। देशव्यापी लॉकडाउन के बावजूद सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड (एनएफएल) की फर्टिलाइजर की बिक्री अप्रैल 2020 में 71 प्रतिशत बढ़कर 3.62 लाख टन हो गई। एनएफएल ने पिछले साल इसी महीने में 2.12 लाख टन उर्वरक बेचा था। कंपनी ने एक बयान में कहा कि एनएफएल ने पिछले साल की समान अवधि की तुलना में अप्रैल के महीने में उर्वरक की बिक्री में 71 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज कर वित्तीय वर्ष 2020-21 की जोरदार शुरुआत की है।

बयान में कहा गया कि अप्रैल में देश में कोविड-19 महामारी के कारण लागू लॉकडाउन के कड़े प्रतिबंधों के बावजूद यह वृद्धि हासिल की गई। एनएफएल के सीएमडी मनोज मिश्रा ने इस उपलब्धि के लिए मार्केटिंग टीम के प्रयासों की सराहना की।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement