Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. केंद्रीय श्रम मंत्री ने कहा रोजगार सृजन की दिशा में तुरंत कदम उठाने की है जरूरत, नहीं तो भावी पीढ़ी माफ नहीं करेगी

केंद्रीय श्रम मंत्री ने कहा रोजगार सृजन की दिशा में तुरंत कदम उठाने की है जरूरत, नहीं तो भावी पीढ़ी माफ नहीं करेगी

श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने कहा कि यदि हम रोजगार सृजन के कदम उठाने में असफल रहे तो ‘भावी पीढ़ियां हमें माफ नहीं करेंगी।‘

Manish Mishra
Published : November 09, 2017 8:56 IST
केंद्रीय श्रम मंत्री ने कहा रोजगार सृजन की दिशा में तुरंत कदम उठाने की है जरूरत, नहीं तो भावी पीढ़ी माफ नहीं करेगी
केंद्रीय श्रम मंत्री ने कहा रोजगार सृजन की दिशा में तुरंत कदम उठाने की है जरूरत, नहीं तो भावी पीढ़ी माफ नहीं करेगी

नई दिल्ली श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने कहा कि यदि हम रोजगार सृजन के कदम उठाने में असफल रहे तो ‘भावी पीढ़ियां हमें माफ नहीं करेंगी।‘ उन्होंने कहा कि भारत में युवाओं की आबादी दुनिया में सबसे ज्यादा है और प्रत्येक युवा को रोजगार चाहिये। गंगवार ने कहा कि यदि रोजगार सृजन की दिशा में तुरंत आवश्यक कदम नहीं उठाये गये तो आने वाली पीढियां हमें माफ नहीं करेंगी। गंगवार नोएडा स्थित वीवी गिरी राष्ट्रीय श्रम संस्थान में रोजगार सृजन रणनीति पर आयोजित सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।

केंद्रीय श्रम मंत्रालय द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, गंगवार ने कहा कि उनका मंत्रालय खुद सीधे तौर पर रोजगार सृजन नहीं करता है बल्कि नियोक्ताओं और कर्मचारियों के लिये उपयुक्त माहौल बनाता है। उन्होंने कहा कि कौशल विकास और रोजगार सृजन के मामले में सरकार सही दिशा में आगे बढ़ रही है।

गंगवार ने अपने संबोधन में नोटबंदी का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि नोटबंदी से पिछले एक साल के दौरान कई बेहतर परिणाम सामने आए हैं। सरकार ने 8 नवंबर 2016 को नोटबंदी की घोषणा की थी।

गंगवार ने इस दौरान वीवी गिरी राष्ट्रीय श्रम संस्थान के चार प्रकाशनों को भी जारी किया और संस्थान के मरम्मत के बाद नए तैयार किए गए सेमिनार ब्लॉक का भी उद्घाटन किया।

सम्मेलन में श्रम सचिव एम सत्यवती ने कहा कि हर साल एक करोड़ युवा रोजगार चाहने वालों की दौड़ में शामिल हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य की बात है कि आज बाजार में नौकरी पाने के लिये कई युवाओं के पास जरूरी कौशल नहीं होता है। सरकार इस कमी को पूरा करने के लिये निरंतर प्रयास कर रही है।

उन्होंने कहा कि हाल में करीब 1.17 करोड़ युवाओं को विभिन्न प्रकार के कौशल में प्रशिक्षित किया गया और इन युवाओं को उद्योगों और संस्थानों में रोजगार दिलाने के लिए 920 रोजगा मेलों का आयोजन किया गया।

सचिव ने महिला कर्मचारियों को 26 सप्ताह का मातृत्व अवकाश दिए जाने संबंधी महत्वपूर्ण विधेयक के बारे में कहा कि कई नियोक्ता वेतन सहित 26 सप्ताह के अवकाश को देने के पक्ष में नहीं हैं। उन्होंने कहा कि विशेषज्ञों को इस मुद्दे का समाधान बताना चाहिए।

यह भी पढ़ें : सरकार ने रोजगार के नए अवसर सृजित करने के लिए उठाए ये कदम, स्‍व-रोजगार को ऐसे करेगी प्रोत्‍साहित

यह भी पढ़ें : भारत में बंद हुए 500 और 1000 के नोट दक्षिण अफ्रीका में होंगे उपयोग, चुनाव प्रचार में किया जाएगा इनका ऐसे इस्‍तेमाल

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement