Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. लॉकडाउन में अर्थव्यवस्था के मुकाबले स्वास्थ्य सबसे ऊपर, अगला हफ्ता अहम: उपराष्ट्रपति

लॉकडाउन में अर्थव्यवस्था के मुकाबले स्वास्थ्य सबसे ऊपर, अगला हफ्ता अहम: उपराष्ट्रपति

अगले हफ्ते के आंकड़ों से आगे की रणनीति पर पड़ेगा असर

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated : April 08, 2020 0:03 IST
vice president 

vice president 

नई दिल्ली उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने कहा कि जन स्वास्थ्य और आर्थिक स्थिरता के बहस के बीच लोगों का स्वास्थ्य आर्थिक स्थिरता से सर्वोपरि है। अपने बयान में नायडू ने कहा कि मेरे विचार से अर्थव्यवस्था की चिंताओं के लिए अगले दिन का इंतजार किया जा सकता है, लेकिन स्वास्थ्य का नहीं।


उपराष्ट्रपति ने कहा कि लॉकडाउन का अगला सप्ताह रणनीति तैयार करने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि वायरस के प्रसार के आंकड़े और इसकी दर की अगले सप्ताह ज्यादा साफ तस्वीर मिलेगी और इसका आगे के निर्णय लेने में प्रभाव पड़ेगा।"

उन्होंने कहा कि वायरस के खिलाफ हमारे सामूहिक प्रयासों के बीच कोरोनावायरस के प्रसार को रोकने में सफलता के संकेत दिखाने लगे थे, लेकिन इसबीच तबलीगी जमात के इकट्ठा होने से नए संक्रमण सामने आए।
 

उनके मुताबिक इसमें शामिल होने वाले लोगों के प्रसार और इसके प्रभाव से उम्मीदों को झटका लगा। इस टाले जा सकने वाले प्रकरण ने दिखाया कि कैसे समाज और फीजिकल डिस्टेंसिंग के नियम को तोड़ने से वायरस का प्रसार होता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement