Story Highlights
- सरकार ने भारत में इंटरनेशनल डिजिटल सर्विस पर 6 फीसदी इक्वेलाइजेशन टैक्स लगाया है।
- यह नया टैक्स गूगल और फेसबुक जैसी कंपनियों पर लागू होगा, जो यहां विज्ञापन के जरिये कमाई कर रही हैं।
- भारत में इन प्लेटफॉर्म पर विज्ञापन देने वाली कंपनियों को भुगतान से पहले यह टैक्स काटकर सरकार को जमा कराना होगा।
- इससे सभी सर्विस महंगी होने की आशंका है, साथ ही इस टैक्स का दायरा अन्य कई सर्विसों तक बढ़ सकता है।