Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. 1 जून से सभी सर्विस पर लगेगा ज्‍यादा टैक्‍स और बैंक वसूलेंगे एक्‍स्‍ट्रा सर्विस चार्ज

1 जून से सभी सर्विस पर लगेगा ज्‍यादा टैक्‍स और बैंक वसूलेंगे एक्‍स्‍ट्रा सर्विस चार्ज

1 जून से सभी सर्विस के इस्‍तेमाल के एवज में आपको अतिरिक्‍त सर्विस टैक्‍स का भुगतान करने जा रहा है। बैंक भी सर्विस चार्ज में बढ़ोत्‍तरी का एलान कर चुके हैं।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Updated : May 15, 2016 14:55 IST
महंगाई की बारिश, 1 जून से सभी सर्विस पर लगेगा ज्‍यादा टैक्‍स और बैंक वसूलेंगे एक्‍स्‍ट्रा सर्विस चार्ज
महंगाई की बारिश, 1 जून से सभी सर्विस पर लगेगा ज्‍यादा टैक्‍स और बैंक वसूलेंगे एक्‍स्‍ट्रा सर्विस चार्ज

नई दिल्ली। मानसून आने में भले ही समय हो, लेकिन आने वाला महीना जून आपके लिए महंगाई की बारिश जरूर लाने जा रहा है। जी हां, 1 जून से आप जिस भी सर्विस का इस्‍तेमाल करेंगे, उसके एवज में आपको अतिरिक्‍त सर्विस टैक्‍स का भुगतान करने जा रहा है। केंद्र सरकार ने इस साल फरवरी में पेश हुए बजट में 0.50 फीसदी किसान कल्याण सेस लगाने का ऐलान किया था वो आगामी 1 जून से प्रभावी होने वाला है। यानी 1 जून से आपको 14.5 फीसदी की बजाए 15 फीसदी सर्विस टैक्स देना होगा। इसके अलावा सभी बैंक भी अपने सर्विस चार्ज में बढ़ोत्‍तरी का एलान कर चुके हैं। ऐसे में यदि आप खर्च के बाद बचत के बारे में सोच रहे हैं, तो आपके लिए ये भी महंगा हो जाएगा।

1 जून से 15 फीसदी हो जाएगा सर्विस टैक्‍स

केंद्र सरकार ने पिछले साल ही स्वच्छ भारत सेस लगाकर सर्विस टैक्‍स की दर 14 फीसदी से बढ़ाकर 14.5 फीसदी कर दी थी। वहीं इस बार के बजट में सरकार ने 0.50 फीसदी एग्रीकल्चर कल्याण सेस या कृषि कल्याण सेस के जरिए कृषि सेक्टर और ग्रामीण इकोनॉमी पर ज्य़ादा खर्च करने की तैयारी की है। सर्विस टैक्स बढ़ने का असर आम आदमी की जिंदगी पर सबसे ज्यादा पड़ता है क्योंकि इसमें सभी तरह के बिल पर सर्विस टैक्स बढ़ जाएगा, बैंकिंग सेवाएं महंगी हो जाएंगी और तो और रेलवे-हवाई टिकट भी महंगे हो जाएंगे। वहीं मूवी देखना, पार्लर जाना, मोबाइल, डीटीएच और दूसरे यूटिलिटी बिल और घूमना फिरना और शादी विवाह के लिए केटरिंग, वैडिंग प्लानर, बैंक्वेट, होटल वगैरह बुक करना भी महंगा हो जाएगा।

तस्‍वीरों में देखिए बजट की अहम घोषणाएं

budget impact-2

impact-10 IndiaTV Paisa

impact-14 IndiaTV Paisa

impact-12 IndiaTV Paisa

impact-13 IndiaTV Paisa

impact-11 IndiaTV Paisa

impact-6 (2) IndiaTV Paisa

impact-1 IndiaTV Paisa

impact 3 IndiaTV Paisa

impact-5 IndiaTV Paisa

impact-2 (3) IndiaTV Paisa

impact-4 (3) IndiaTV Paisa

impact-9 IndiaTV Paisa

impact-7 (2) IndiaTV Paisa

impact-8 IndiaTV Paisa

बैंक बढ़ाएंगे सर्विस चार्ज

ये तो बात सर्विस टैक्‍स की थी। लेकिन अब आपको बैंकिंग की सर्विस के लिए भी अतिरिक्‍त सर्विस चार्ज का भुगतान करना होगा। 1 जून से एसबीआई के साथ ही दूसरे बड़ें सरकारी और निजी बैंक अपने सर्विस चार्ज बढ़ाने जा रहे हैं। ऐसे में अब बैंक में कैश जमा करने, बैंक लॉकर यूज करने, फंड ट्रांसफर करने, एटीएम से पैसे निकालने जैसी सभी ट्रांजेक्‍शन पर आपको अतिरिक्‍त पैसे खर्च करने होंगे।

अब किश्‍तों में भी भर सकेंगे Health इंश्‍योरेंस प्रीमियम

भविष्‍य सुरक्षित बनाती है फाइनेंशियल प्‍लानिंग

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement