Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. वोडाफोन ने उच्च न्यायालय से कहा, जियो की शुल्क योजना TRAI नियमों के खिलाफ

वोडाफोन ने उच्च न्यायालय से कहा, जियो की शुल्क योजना TRAI नियमों के खिलाफ

वोडाफोन इंडिया ने दिल्ली उच्च न्यायालय में दावा किया कि पिछले महीने से जारी रिलायंस जियो की दो नई शुल्क योजना TRAI के दिशानिर्देशों के खिलाफ है।

Manish Mishra
Published : May 24, 2017 9:11 IST
वोडाफोन ने उच्च न्यायालय से कहा, रिलायंस जियो की शुल्क योजना TRAI नियमों के खिलाफ
वोडाफोन ने उच्च न्यायालय से कहा, रिलायंस जियो की शुल्क योजना TRAI नियमों के खिलाफ

नई दिल्ली। टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन इंडिया ने दिल्ली उच्च न्यायालय में दावा किया कि पिछले महीने से जारी रिलायंस जियो की दो नई शुल्क योजना TRAI के दिशानिर्देशों के खिलाफ है। रिलायंस जियो ने दो नई शुल्क योजना समर सरप्राइज तथा धन धना धन पेशकश थी। समर सरप्राइज इसके तहत 402 रुपए के न्यूनतम रिचार्ज पर तीन महीने की अतिरिक्त आमंत्रण सेवा दी जा रही थी। समर सरप्राइज योजना को वापस लिए जाने के बाद जारी धन धना धन में 408 रुपए के रिचार्ज पर दो महीने अतिरिक्त सेवा की पेशकश शामिल थी।

यह भी पढ़ें : Reliance Jio का आरोप, Airtel-Vodafone-Idea के कारण सरकार को हुआ 400 करोड़ रुपए का नुकसान

वोडाफोन ने न्यायाधीश संजीव सचदेव के समक्ष आवेदन दिया और इस साल की शुरूआत में रिलायंस जियो की 4जी सेवा की मुफ्त ट्रायल पेशकश को लेकर अपनी याचिका में संशोधन की अनुमति देने का अनुरोध किया। इसी अर्जी में उसने अपनी प्रतिस्पर्धी कंपनी के खिलाफ ये आरोप लगाए हैं। वोडाफोन ने अपनी याचिका में दावा किया है कि मुफ्त वॉयस कॉल उपलब्ध कराकर तथा 90 दिन के बाद की आमंत्रण पेशकश के बाद भी इसे जारी रखकर रिलायंस जियो ने TRAI के नियमों और शुल्क संबंधी आदेशों का उल्लंघन किया है।

यह भी पढ़ें : UBS Report: Jio की प्राइम योजना से नहीं बढ़ रही मांग, मार्च में पुरानी कंपनियों को हुआ लाभ

कंपनी के अनुसार वह भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) द्वारा नियमों के कथित उल्लंघन की अनुमति देने को लेकर भी व्यथित है। रिलायंस जियो ने इन आरोपों से इनकार किया है। अदालत ने वोडाफोन को अपनी याचिका में संशोधन करने की अनुमति दे दी है तथा मामले की सुनवाई के लिये 27 जुलाई की तारीख मुकर्रर की।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement