Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. गुरुग्राम नहीं बल्कि नोएडा बना घर खरीदारों की पसंद, 3 महीने में नोएडा-ग्रेटर नोएडा में 51% बढ़ी बिक्री

गुरुग्राम नहीं बल्कि नोएडा बना घर खरीदारों की पसंद, 3 महीने में नोएडा-ग्रेटर नोएडा में 51% बढ़ी बिक्री

दिल्ली और एनसीआर में अब गुरुग्राम नहीं बल्कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा घर खरीदारों की पहली पसंद बन गया है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में बीते 3 महीने यानि अप्रैल से जून 2018 के दौरान मकानों की बिक्री में वृद्धि दर्ज की गयी, जबकि गुड़गांव में बिक्री घटी है। संपत्ति परामर्शक वेबसाइट प्रॉपटाइगर के अनुसार, तिमाही के दौरान नोएडा और ग्रेटर नोएडा में घरों की बिक्री 51 प्रतिशत बढ़कर 5,715 इकाई हो गयी, जबकि गुड़गांव में यह 52 प्रतिशत घटकर 1,922 इकाई रही

Reported by: India TV Paisa Desk
Published on: July 22, 2018 12:30 IST
New homes sale rose 51 percent in Noida and Greater Noida during April June - India TV Paisa

New homes sale rose 51 percent in Noida and Greater Noida during April June 

नई दिल्ली। दिल्ली और एनसीआर में अब गुरुग्राम नहीं बल्कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा घर खरीदारों की पहली पसंद बन गया है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में बीते 3 महीने यानि अप्रैल से जून 2018 के दौरान मकानों की बिक्री में वृद्धि दर्ज की गयी, जबकि गुरुग्राम में बिक्री घटी है। संपत्ति परामर्शक वेबसाइट प्रॉपटाइगर के अनुसार, तिमाही के दौरान नोएडा और ग्रेटर नोएडा में घरों की बिक्री 51 प्रतिशत बढ़कर 5,715 इकाई हो गयी, जबकि गुरुग्राम में यह 52 प्रतिशत घटकर 1,922 इकाई रही। 

पोर्टल ने अप्रैल-जून 2018 के लिये अपनी हालिया 'रीयल्टी डिकोडेड रिपोर्ट' में कहा, देश के शीर्ष नौ शहरों में मकानों की बिक्री दो प्रतिशत गिरकर 61,639 इकाई रही। एक वर्ष पहले की इसी अवधि में 63,166 मकान बेचे गये थे। 2018 की दूसरी तिमाही में नए मकानों की पेशकश 20 प्रतिशत घटकर 41,839 इकाई रह गयी, जो कि पिछले वर्ष की इसी अवधि में 52,218 इकाई थी। 

शीर्ष नौ शहरों- मुंबई, पुणे, नोएडा, गुरुग्राम, बेंगलूरु, चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता और अहमदाबाद- में बिना बिके मकानों की संख्या सालाना आधार पर 9 प्रतिशत गिरकर 7,57,000 इकाई रह गयी। प्रॉपटाइगर.कॉम के मुख्य निवेश अधिकारी अंकुर धवन ने कहा, "रीयल एस्टेट क्षेत्र के लिये यह तिमाही अच्छी रही और आंकड़े दिखाते हैं कि बाजार अच्छी दिशा में बदल रहा है। उन्होंने नयी आवासीय परियोजनाओं और बिक्री दोनों के मोर्चे पर अगली दो तिमाहियों में सुधार की उम्मीद जताई। 

प्रॉपटाइगर के मुताबिक, भिवाड़ी, धारूहेड़ा और सोहना समेत गुड़गांव में अवास बिक्री में 52 प्रतिशत की गिरावट आई है। इसकी वजह नयी किफायती आवासीय परियोजनाएं शुरू होने में गिरावट रही। आंकड़ों के मुताबिक, अहमदाबाद में आवास बिक्री 51 प्रतिशत गिरकर 2,014 इकाई, बेंगलुरु में एक प्रतिशत गिरकर 8,253 इकाई रही। इसके अलावा चेन्नई में बिक्री 11 प्रतिशत कम होकर 4,384 इकाई, हैदराबाद में 23 प्रतिशत गिरकर 4,199 इकाई, कोलकाता में बिक्री 30 प्रतिशत गिरकर 2,718 इकाई रही। हालांकि, मुंबई में बिक्री अप्रैल-जून तिमाही में 15 प्रतिशत बढ़कर 21,827 इकाई हो गयी, पिछले वर्ष की इसी अवधि में 18,987 घर बेचे गए थे। पुणे में बिक्री 9 प्रतिशत बढ़कर 10,609 इकाई हो गयी। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement