नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कृषि क्षेत्र और किसानों के कल्याण के लिए अपने बजट भाषण में नया कृषि अवसंरचना एवं विकास उपकर (New Agri Infra Development Cess) लगाने की घोषणा की है। यह उपकर 2 फरवरी, 2021 से प्रभावी होगा।
वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में बताया कि पेट्रोल पर 2.5 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 4 रुपये प्रति लीटर की दर से एग्री इंफ्रा सेस लगाया जाएगा। इसी प्रकार सोने-चांदी पर 2.5 प्रतिशत, सेब पर 35 प्रतिशत, विशिष्ट रसायनों पर 5 प्रतिशत, कोयला, लिग्नाइट और पेट पर 1.5 प्रतिशत की दर से नया कृषि अवसंरचना एवं विकास उपकर लगाया जाएगा।
क्रूड पाम ऑयल पर 17.5 प्रतिशत, क्रूड सोयाबीन और सनफ्लावर ऑयल पर 20 प्रतिशत की दर से एग्री इंफ्रा सेस लगाया गया है। विदेशी शराब पर 100 प्रतिशत एग्री इंफ्रा सेस लगाया गया है। वित्त मंत्री ने काबुली चने पर 30 प्रतिशत, मटर पर 10 प्रतिशत, बंगाल चने पर 50 प्रतिशत, मसूर पर 20 प्रतिशत और कपास पर 5 प्रतिशत की दर से नया कृषि अवसंरचना और विकास कर लगाने की घोषणा की है।
यह भी पढ़ें: लेदर ब्रीफकेस के बाद बही-खाता से भी छूटा पीछा, वित्त मंत्री हाथ में ये चीज लेकर पहुंची संसद भवन
यह भी पढ़ें: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट भाषण की वो 10 बातें, जो सभी को ध्यान से सुननी चाहिए
यह भी पढ़ें: Budget-2021 से पहले आई राहत की खबर, पेट्रोल-डीजल की कीमत में हुआ...