Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. नेपाल में पतंजलि की 6 दवाएं टेस्ट में हुई फेल, दवा रेग्युलेटर ने उन्हें वापस लेने को कहा

नेपाल में पतंजलि की 6 दवाएं टेस्ट में हुई फेल, दवा रेग्युलेटर ने उन्हें वापस लेने को कहा

नेपाल के दवा रेग्युलेटर ने रामदेव के पतंजलि को उनकी 6 आयुर्वेदिक दवाओं को परीक्षण में घटिया पाये जाने के बाद उन्हें वापस लेने को कहा है।

Ankit Tyagi
Published on: June 23, 2017 10:39 IST
नेपाल में पतंजलि की 6 दवाएं टेस्ट में हुई फेल, दवा रेग्युलेटर ने उन्हें वापस लेने को कहा- India TV Paisa
नेपाल में पतंजलि की 6 दवाएं टेस्ट में हुई फेल, दवा रेग्युलेटर ने उन्हें वापस लेने को कहा

नई दिल्ली। नेपाल के दवा रेग्युलेटर ने रामदेव के पतंजलि को उनकी 6 आयुर्वेदिक दवाओं को परीक्षण में घटिया पाये जाने के बाद उन्हें वापस लेने को कहा है। दवा प्रशासन विभाग ने एक सार्वजनिक नोटिस में कहा कि उाराखंड स्थित दिव्य फार्मेसी में बनी छह दवाएं परीक्षण में घटियां पायी गयीं। सूक्ष्मजीव संबंधी परीक्षण में जो दवाएं घटिया पायी गयीं वे पतंजलि के आमला चूर्ण, दिव्य गसार चूर्ण, बहुची चूर्ण, त्रिफला चूर्ण , अगंधा और अद्वेय चूर्ण हैं। यह भी पढ़े: अब बैलों की मदद से बिजली बनाने की तैयारी में है बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि, बुल पावर पर डेढ़ साल से चल रहा है शोध

कंपनी ने कहा-रोक नहीं लगी, बल्कि खेप वापस हुई

विभाग के एक अधिकारी ने कहा, दवाओं के खेप का विभाग द्वारा परीक्षण किया गया और उनमें रोगजनक बैक्टेरिया मिले। विभाग ने संबंधित पक्षों से तत्काल प्रभाव से इन दवाओं को नहीं बेचने या उनके उपयोग की सलाह नहीं देने को का है। यहां पतंजलि आयुर्वेद के सूत्र ने कहा कि दवाओं पर रोक नहीं लगायी गयी है बल्कि दवाओं के एक खास खेप की बिक्री एवं उपयोग निषिद्ध की गयी है जो परीक्षण में विफल रहा। उसने कहा, यदि संबंधित दवाएं घटिया पायी गयीं तो हम तत्काल उन्हें वापस ले लेंगे। यह भी पढ़े: रामदेव ही नहीं बल्कि ये बाबा भी चलाते है बड़ा बिजनेस, करते हैं करोड़ों का कारोबार 

यह भी पढ़े McDonald, KFC और Subway को टक्‍कर देगी Patanjali, बाबा रामदेव ने बनाई रेस्‍टॉरेंट खोलने की योजना

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement