नई दिल्ली। वित्त मंत्री ने कोरोना संकट के बीच अर्थव्यवस्था में स्थिर ग्रोथ के लिए उद्योग और सरकार के बीच भरोसे को बेहद जरूरी बताया है। उन्होने कहा कि ऐसी स्थिति में दोनो के बीच पूरा भरोसा रहना चाहिए। वित्त मंत्री ने कोलकाता में मर्चेंट चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा आयोजित एक सेमिनार को संबोधित कर रहीं थी। इस अवसर पर उन्होने कहा कि केंद्र ने महामारी की दूसरी लहर में बढ़त के बीच रिकवरी को सुनिश्चित करने के लिए कई कदम उठाए हैं।
वित्त मंत्री ने अपने संबोधन में कहा " स्थिर ग्रोथ के लिए सरकार का इंडस्ट्री पर और इंडस्ट्री का सरकार पर पूरा भरोसा बना रहना चाहिए। इसके साथ ही उन्होने कहा कि इसमें जरा भी व्यवधान नहीं आना चाहिए क्यों की इससे संदेह का माहौल बनने लगता है। पश्चिम बंगाल के बारे में बात करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि राज्य में उद्योगों को 'ऑक्सीजन' के साथ साथ पनपने के लिए वैश्विक दृष्टिकोण की जरूरत है। उन्होने कहा " राज्य के उद्योगों को विस्तार करने के लिए काफी ऑक्सीजन की जरूरत है। भारत का इतिहास बंगाल में लिखा गया है लेकिन प्रदेश की पहचान वाले उत्पाद जैसे दार्जिलिंग चाय की चमक कम हो गयी है। पहले कोलकाता उद्योगों के साथ विकसित हुआ था, इसे अब भी ऐसा होना चाहिए। बंगाल और उसकी परंपराओं को संरक्षित और सुरक्षित रखना चाहिए'
पत्रकारों से बात करते हुए निर्मला सीतारमण ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि पश्चिम बंगाल में बीजेपी सत्ता में आ रही है, जहां हर क्षेत्र को मदद की जरूरत है। इसके साथ ही उन्होने कहा कि एक बार बीजेपी राज्य में सत्ता संभालेगी तो किसानों को रकम मुहैया कराई जाएगी। इसके साथ घोषणापत्र में विस्तृत जानकारी दी गई है कि बंगाल की अर्थव्यवस्था को कैसे पुनर्जीवित करना है।
पश्चिम बंगाल चुनावों के नतीजे 2 मई को आएंगे। इस बार 8 चरणों में वोट डाले जा रहे हैं। इसमें से पांच चरण के लिए वोट पड़ चुके हैं। अब 22 अप्रैल, 26 अप्रैल और 29 अप्रैल को वोटिंग होनी है। अब तक के चरणों में बंपर वोटिंग देखने को मिली है। साल के शुरुआत में हुए सर्वेक्षणों में टीएमएसी को बीजेपी से काफी आगे बताया गया था। हालांकि चुनाव से पहले आए सर्वेक्षणों में मामला बराबरी का बताया जाने लगा है।