Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. 10 महीने में 1.2 करोड़ लोगों को मिला रोजगार: CSO रिपोर्ट

10 महीने में 1.2 करोड़ लोगों को मिला रोजगार: CSO रिपोर्ट

देश में जून तक दस माह की अवधि के दौरान करीब 1.2 करोड़ रोजगार के अवसरों का सृजन हुआ। केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (CSO) की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।

Reported by: India TV Paisa Desk
Published : August 26, 2018 16:11 IST
Nearly 1.2 Crore Jobs Created In 10 Months ending in June says Central Statistics Office

Nearly 1.2 Crore Jobs Created In 10 Months ending in June says Central Statistics Office

नई दिल्ली। देश में जून तक दस माह की अवधि के दौरान करीब 1.2 करोड़ रोजगार के अवसरों का सृजन हुआ। केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (CSO) की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। CSO की रोजगार परिदृश्य रिपोर्ट कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO), कर्मचारी राज्य बीमा योजना (ESIC) तथा NPS के पास नए सदस्यों के नामांकन पर आधारित है। 

रिपोर्ट के अनुसार सितंबर, 2017 से जून, 2018 के दौरान ESIC की स्वास्थ्य बीमा योजना नियोक्ता राज्य बीमा (ESI) से 1,19,66,126 नए सदस्य जुड़े। सबसे अधिक नए सदस्यों का नामांकन इस साल मई में 13,18,395 का हुआ। इसी तरह 1,07,54,348 नए सदस्य कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) से जुड़े जबकि इस दस माह की अवधि में 60,40,616 सदस्यों की संख्या कम हुई। 

रिपोर्ट में कहा गया है कि इस अवधि में अनुमानत: 6,10,573 नए अंशधारक राष्ट्रीय पेंशन योजना (NPS) से जुड़े। CSO ने रोजगार परिदृश्य पर यह रिपोर्ट सितंबर, 2017 से जून, 2018 की अवधि पर आधारित है। यह चुनिंदा सरकारी एजेंसियों (EPFO, ESIC और PFRDA) के पास उपलब्ध प्रशासनिक रिकॉर्ड पर आधारित है। CSO ने कहा कि यह रिपोर्ट संगठित क्षेत्र में रोजगार सृजन के विभिन्न पहलुओं पर जानकारी देती है। लेकिन इसे व्यापक रिपोर्ट नहीं माना जा सकता। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement