नई दिल्ली। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, कई राज्यों के लिए आंधी-तूफान, बारिश और ओलावृष्टि की भविष्यवाणी की गई थी और कई जगहों पर इसका तांडव देखने को मिल रहा है। ऐसे में नेशनल डिसैस्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (NDMA) ने लोगों को ट्वीट और वीडियो जारी कर सलाह दी है कि ऐसे खराब मौसम में अपनी जान-माल की रक्षा कैसे करें। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में आंधी और ओलावृष्टि के बीच एक पेड़ गिरने के कारण 11 साल की बच्ची की मौत हो गई है।