Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. किफायती दाम पर ताजा फल और सब्जियां उपलब्‍ध कराएगी वेजिटेबल मार्ट, NCR में खोला अपना पहला स्‍टोर

किफायती दाम पर ताजा फल और सब्जियां उपलब्‍ध कराएगी वेजिटेबल मार्ट, NCR में खोला अपना पहला स्‍टोर

राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र में किफायती दाम पर ताजे फल और सब्जियां उपलब्‍ध कराने के लिए वेजिटेबल मार्ट ने अपना पहला स्‍टोर गाजियाबाद के इंद्रापुरम में खोला।

Abhishek Shrivastava
Published : February 27, 2017 14:35 IST
किफायती दाम पर ताजा फल और सब्जियां उपलब्‍ध कराएगी वेजिटेबल मार्ट, NCR में खोला अपना पहला स्‍टोर
किफायती दाम पर ताजा फल और सब्जियां उपलब्‍ध कराएगी वेजिटेबल मार्ट, NCR में खोला अपना पहला स्‍टोर

नई दिल्‍ली। राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में किफायती दाम पर ताजे फल और सब्जियां उपलब्‍ध कराने के लिए वेजिटेबल मार्ट ने अपना पहला स्‍टोर गाजियाबाद के इंद्रापुरम में खोला है। वेजिटेबल मार्ट अब तक देश में ऐसे 50 रिटेल स्टोर खोल चुकी है। जल्‍द ही कंपनी नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद के साथ ही जयपुर, आगरा जैसे शहरों में वेजिटेबल मार्ट खोलगी। इसके लिए कंपनी ने 100 करोड़ रुपए निवेश करने की योजना बनाई है।

फ्रेंचाइजी लेकर शुरू कर सकते हैं बिजनेस

यदि आप अपना कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो वेजिटेबल मार्ट आपको यह मौका भी उपलब्‍ध करवा रही है। कंपनी फ्रेंचाइजी मॉडल पर भी मार्ट खोलने का अवसर दे रही है। इसके लिए कंपनी हब और रिटेल आउटलेट दो तरह के ऑप्शन उपलब्ध करा रही है। कंपनी फ्रेंचाइजी देने के बाद  भी उसका प्रंबंधन अगले 10 साल तक अपने पास रखेगी। इसके पीछे कंपनी का लक्ष्य रिटेल स्टोर के बेहतर प्रबंधन के साथ ग्राहकों को वाजिब कीमत में सही चीज उपलब्ध करना है।

100 करोड़ निवेश की योजना

कंपनी ने अपने रिटेल स्टोर ऑपरेशन को एनसीआर में विस्तार देने के लिए करीब 100 करोड़ रुपए का बजट तय किया है। कंपनी का दावा है कि वेजिटेबल मार्ट में ताजी सब्जियों की कीमत पहले से मौजूद दूसरे स्टोर जैसे बिग बास्‍केट या बिग बाजार से काफी कम होगी। कंपनी का दावा है कि वह अगले छह महीनों में इस मार्केट की दिशा बदल देगी।

र्स्‍टाटअप इंडिया का साथ

प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी के स्‍टार्टअप इंडिया विजन पर चलते हुए कंपनी देश भर में युवा उद्यमियों को नई दिशा देने का प्रयास कर रही है। कंपनी का दावा है कि अगले एक साल में अपने इस पहल से देश भर के करीब 25 हजार लोगों को रोजगार मुहैया कराएगी।

बेहतर सेवा उपलब्ध कराना है मकसद

एनसीआर में पहला स्टोर खोलने के अवसर पर कंपनी के एमडी सुभाशिष राहा ने कहा कि हम एनसीआर में अपना पहला स्टोर खोलकर काफी खुश हैं। हम एनसीआर के मार्केट के लिए भले ही नए हैं लेकिन हम यहां के लोगों की जरूरत को भली-भांति समझते हैं। हम अपने ग्राहकों को उनकी जरूरत के हिसाब से ताजा फल, सब्जियां, दूध इत्यादि मार्केट से कम कीमत में उपलब्ध कराएंगे।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement