Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. अब UPI App के माध्‍यम से ट्रांसफर कर सकेंगे पैसे, 21 बैंकों के खाताधारकों को मिलेगी सुविधा

अब UPI App के माध्‍यम से ट्रांसफर कर सकेंगे पैसे, 21 बैंकों के खाताधारकों को मिलेगी सुविधा

अब किसी व्‍यक्ति को पैसे ट्रांसफर करने के लिए बैंक ब्रांच जाने या इंटरनेट बैंकिंग की उलझाऊ प्रक्रिया से जूझने की जरूरत नहीं है।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Updated on: August 26, 2016 13:20 IST
नई दिल्‍ली। अब किसी व्‍यक्ति को पैसे ट्रांसफर करने के लिए बैंक ब्रांच जाने या इंटरनेट बैंकिंग की उलझाऊ प्रक्रिया से जूझने की जरूरत नहीं है। भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम(एनसीपीआई) ने यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस(यूपीआई) को पेश किया है। इसके तहत एक मोबाइल एप की मदद से सिर्फ ईमेल एड्रेस और आधार नंबर के सहारे किसी भी व्‍यक्ति को पैसे ट्रांसफर किए जा सकेंगे। इसके लिए यूजर को सिर्फ यूपीआई आईडी होना जरूरी, अकाउंट नंबर न होने पर भी पैसा ट्रांसफर हो जाएगा। एनसीपीआई के मुताबिक इस सिस्‍टम से देश के 21 निजी एवं सरकार बैंक जुड़ चुके हैं।

ऐसे पहचानिए नकली करेंसी नोट

currency notes

indiatvpaisacurrency-(1)IndiaTV Paisa

indiatvpaisacurrency-(2)IndiaTV Paisa

indiatvpaisacurrency-(3)IndiaTV Paisa

indiatvpaisacurrency-(4)IndiaTV Paisa

indiatvpaisacurrency-(5)IndiaTV Paisa

50 रुपए से 1 लाख रुपए तक ट्रांसफर

यूपीआई की मदद से यूजर एक दिन 50 रुपए से लेकर 1 लाख रुपए तक ट्रांसफर कर सकता है। एनसीपीआई के मुताबिक इससे कैश ट्रांजेक्‍शन की प्रक्रिया आसान हो जाएगी। और नकदी को लेकर पेश आने वाली समस्‍या से भी निजाद मिल सकेगी। वहीं एनपीसीआई के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी ए पी होटा का कहना है कि दुनिया में कहीं भी मोबाइल ऐप के जरिये इतने बड़े पैमाने पर वास्तविक समय के आधार पर पैसा भेजने और प्राप्त करने की सुविधा कहीं नहीं है।

ऐसे होगा पैसा ट्रांसफर

यूपीआई ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध होगी। पेमेंट करने के लिए आपको इस ऐप को डाउनलोड करके एक वीपीए(वर्चुअल पेमेंट एड्रेस) क्रिएट करना होगा और अपने बैंक की डिटेल डालकर एक एक पिन सेट करना होगा। उसके बाद आप आसानी से अमाउंट सेलेक्ट करके और रिसीवर की यूनिक आईडी जोड़कर पैसे भेज सकेंगे।

इन 21 बैंकों में मिलेगी सुविधा

देश के 21 बैंकों के ग्राहक जल्द ही इस ऐप का इस्तेमाल कर सकेंगे। हालांकि देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने कुछ कारणों की वजह से इस ऐप को लेकर सहमति नहीं जताई है। वहीं इन 21 बैंकों में आंध्रा बैंक, एक्सिस बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, भारतीय महिला बैंक, केनरा बैंक, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, विजया बैंक और अन्य बैंक शामिल हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement