Tuesday, November 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. मैकडॉनाल्ड्स के खिलाफ बक्शी की अवमानना याचिकाओं पर एनसीएलटी आज सुनाएगा फैसला

मैकडॉनाल्ड्स के खिलाफ बक्शी की अवमानना याचिकाओं पर एनसीएलटी आज सुनाएगा फैसला

मैकडॉनाल्ड्स के खिलाफ विक्रम बक्शी की ओर से दायर की गई दो अवमानना याचिकाओं पर एनसीएलटी ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था।

Manish Mishra
Updated on: September 05, 2017 9:35 IST
मैकडॉनाल्ड्स के खिलाफ बक्शी की अवमानना याचिकाओं पर एनसीएलटी आज सुनाएगा फैसला- India TV Paisa
मैकडॉनाल्ड्स के खिलाफ बक्शी की अवमानना याचिकाओं पर एनसीएलटी आज सुनाएगा फैसला

नई दिल्ली मैकडॉनाल्ड्स के खिलाफ विक्रम बक्शी की ओर से दायर की गई दो अवमानना याचिकाओं पर राष्ट्रीय कंपनी कानून अपीलीय न्यायाधिकरण (एनसीएलटी)  के जस्टिस एम एम कुमार की अध्यक्षता वाली पीठ ने दोनों अवमानना याचिकाओं पर फैसला सुरक्षित रख लिया था। इस मामले में न्यायाधिकरण का फैसला आज आने की उम्मीद है। बता दें कि अमेरिकी फास्ट फूड चेन के भारतीय भागीदार बक्शी ने उत्‍तर और पूर्वी भारत में मैकडोनाल्ड्स के 169 बिक्री केन्द्रों का अनुबंध रद्द करने के खिलाफ एनसीएलटी के समक्ष एक अवमानना याचिका दायर की थी।

यह भी पढ़ें : GST रिटर्न फाइल करने की अंतिम तारीख बढ़ी, कारोबारियों को मिली बड़ी राहत

बक्शी ने एक अन्य याचिका भी दायर की थी, जिसमें उन्होंने मैकडॉनल्ड्स के खिलाफ कनॉट प्लाजा रेस्तरां लिमिटेड (सीपीआरएल) के मामलों में हस्तक्षेप का आरोप लगाया था। सीपीआरएल, विक्रम बक्शी और मैकडॉनाल्ड्स का संयुक्त उद्यम है, जिसमें दोनों की 50:50 फीसदी हिस्सेदारी है। कार्यवाही के दौरान बक्शी के वकील ने कहा था कि सीपीआरएल के साथ समझौते को समाप्त करके मैकडॉनाल्ड्स ने एनसीएलटी के 13 जुलाई के आदेश का उल्लंघन किया है।

यह भी पढ़ें : GST कलेक्‍शन और अच्छा रहा तो टैक्‍स रेट घटाने पर विचार कर सकती है GST काउंसिल

राष्ट्रीय कंपनी कानून अपीलीय न्यायाधिकरण ने 13 जुलाई को बक्शी को सीपीआरएल के प्रबंध निदेशक पद पर बहाल करते हुए मैकडॉनाल्ड्स कॉरपोरेशन को सीआरपीएल की गतिविधियों में हस्तक्षेप करने से रोक लगाई थी। मैकडॉनल्ड्स कॉरपोरेशन, मैकडॉनल्ड्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की मूल कंपनी है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement