Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. PNB Fraud: नीरव मोदी और मेहुल चौकसी से जुड़ी 60 इकाइयों पर NCLT ने संपत्ति बेचने पर रोक लगाई

PNB Fraud: नीरव मोदी और मेहुल चौकसी से जुड़ी 60 इकाइयों पर NCLT ने संपत्ति बेचने पर रोक लगाई

राष्ट्रीय कंपनी कानून प्राधिकरण (NCLT) ने 60 से अधिक इकाइयों को अपनी आस्तियां बेचने से रोक दिया है। जिन इकाइयों को अपनी आस्तियां बेचने से रोका गया है उनमें नीरव मोदी, मेहुल चौकसी की इकाइयां भी शामिल हैं

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: March 04, 2018 18:07 IST
Nirav Modi and Mehul Choksi- India TV Paisa
NCLT bars over 60 entities linked to Nirav Modi and Mehul Choksi from selling assets

नई दिल्ली। पंजाब  नैशनल बैंक (PNB) धोखाधड़ी मामले की अनेक एजेंसियों द्वारा जारी जांच के बीच राष्ट्रीय कंपनी कानून प्राधिकरण (NCLT) ने 60 से अधिक इकाइयों को अपनी आस्तियां बेचने से रोक दिया है। जिन इकाइयों को अपनी आस्तियां बेचने से रोका गया है उनमें नीरव मोदी, मेहुल चौकसी, अन्य व्यक्ति, कंपनियां व सीमित्व दायित्व वाली भागीदारी फर्में शामिल हैं।

कंपनी कार्य मंत्रालय द्वारा जारी सार्वजनिक सूचना के अनुसार एनसीएलटी ने नीरव मोदी व मेहुल चौकसी, उनकी फर्मों व रिश्तेदारों सहित अन्य इकाइयों के खिलाफ निर्देश जारी किए हैं। कार्पोरेट मामलों के मंत्रालय ने इस बारे में कंपनी कानून 2013 की विभिन्न धाराओं के तहत दाखिल अर्जी दाखिल की थी। प्राधिकरण ने उस पर दूसरे पक्षों को सुने बैर ही यह आदेश जारी किया है।

पीएनबी में 12,700 करोड़ रुपये के धोखाधड़ी मामले में नीरव मोदी व मेहुल चौकसी कथित मुख्य आरोपी है। जिन कंपनियों व इकाइयों पर रोक लगाई गई है उनमें पंजाब नेशनल बैंक के ऋण घोटाले से जुड़ी कुछ इकाइयां, गीतांजलि जेम्स, गिल्ली इंडिया, नक्षत्र ब्रांड व फायरस्टार डायमंड शामिल है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement