![NBCC, BHEL, Jharkhand, BSE, Bharat Heavy Electrical](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/paisa-new-lazy-big-min.jpg)
NBCC bags order worth Rs 65 crore from BHEL
नयी दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एनबीसीसी ने सोमवार को कहा कि उसे झारखंड में भारत हैवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड (भेल) से 64.83 करोड़ रुपये का आर्डर प्राप्त हुआ है। एनबीसीसी ने बंबई शेयर बाजार को भेजी नियामकीय सूचना में इसकी जानकारी देते हुये कहा है कि भेल से मिले इस आर्डर को कंपनी इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण प्रारूप के तहत पूरा करेगी। कंपनी ने कहा है कि आर्डर के तहत वह झारखंड में उत्तरी करणपुरा एसटीपीपी स्थित 660 मेगावाट प्रत्येक की तीन इकाइयों के लिये चिमनी बनाने का काम करेगी। इस पूरी परियोजना की लागत 64.83 करोड़ रुपये है।