नई दिल्ली। नजारा टेक्नोलॉजीज के आईपीओ को उम्मीद के मुताबिक ही शानदार रिस्पॉन्स मिला है। कंपनी का आईपीओ खुलने के कुछ घंटों के अंदर ही पूरा सब्सक्राइब हो गया। बीएसई पर दिए गए आंकड़ों के मुताबिक इश्यू 3.53 गुना सब्सक्राइब हुआ है। यानि 29 लाख शेयरों के मुकाबले अब तक कुल 1.03 करोड़ शेयरों के बराबर बिड मिल चुकी है।
रिटेल कोटा 14 गुना भरा
आंकड़ों के मुताबिक आईपीओ का रिटेल कोटा 14.56 गुना भरा है। कोटे में 5.27 लाख शेयर रखे गए थे, हालांकि कुल 76 लाख से ज्यादा शेयरों के बराबार बिड मिल चुकी है। नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर का कोटा 2.58 गुना और क्यूआईपी कोटा 0.36 गुना भरा है।
आईपीओ को लेकर अहम जानकारियां
- नजारा टेक्नोलॉजीज का 583 करोड़ रुपये का आईपीओ 19 मार्च तक खुला रहेगा।
- इश्यू के लिए 1100 से 1101 का इश्यू प्राइस रखा गया है।
- आईपीओ का लॉट साइज 13 शेयर का है, यानि निवेशकों को कम से कम 14300 रुपये की एप्लीकेशन देनी होगी।
- इश्यू पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल होगा।
- साल 2020 के अंत तक राकेश झुनझुनवाला के पास कंपनी में 11 प्रतिशत से ज्यादा हिस्सेदारी थी, ऑफर फॉर सेल में में वो अपने शेयर ऑफर नहीं कर रहे हैं।
- कंपनी ने आईपीओ से पहले एंकर इनवेस्टर्स से 261 करोड़ रुपये जुटाए हैं।
- शेयर बीएसई और एनएसई दोनो पर लिस्ट होंगे
क्या है कंपनी का कारोबार
कंपनी गेमिंग सेग्मेंट में है, जो कि बच्चों के लोकप्रिय कार्टून करेक्टर के आधार पर ऑनलाइन गेम्स ऑफर करती है, इसके साथ ही कंपनी क्रिकेट, कैरम जैसे गेम्स भी ऑफर करती है। कंपनी की 40 प्रतिशत आय भारत से, वहीं करीब इतनी ही आय उत्तर अमेरिका से है।