Sunday, November 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. नेशनल हाईवे होगा 2 लाख किमी लंबा, वाराणसी-कोलकाता के बीच चलेगा पानी पर उतरने वाला हवाई जहाज

नेशनल हाईवे होगा 2 लाख किमी लंबा, वाराणसी-कोलकाता के बीच चलेगा पानी पर उतरने वाला हवाई जहाज

ट्रैफि‍क जाम की समस्‍या को खत्‍म करने के लिए सरकार ने नेशनल हाईवे की लंबाई को मौजूदा 96,000 किलोमीटर से बढ़ाकर दो लाख किलोमीटर करने का निर्णय लिया है।

Surbhi Jain
Updated on: February 10, 2016 10:35 IST
नेशनल हाईवे होगा 2 लाख किमी लंबा, वाराणसी-कोलकाता के बीच चलेगा पानी पर उतरने वाला हवाई जहाज- India TV Paisa
नेशनल हाईवे होगा 2 लाख किमी लंबा, वाराणसी-कोलकाता के बीच चलेगा पानी पर उतरने वाला हवाई जहाज

लखनऊ। देश में ट्रैफि‍क जाम की समस्‍या को खत्‍म करने के लिए सरकार ने नेशनल हाईवे की लंबाई को मौजूदा 96,000 किलोमीटर से बढ़ाकर दो लाख किलोमीटर करने का निर्णय लिया है। केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग एवं जहाज मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को कहा कि इसके अलावा सरकार वाराणसी और कोलकाता के बीच गंगा नदी पर पानी में उतरने वाला जहाज चलाने के प्रस्‍ताव पर भी काम कर रही है। उन्‍होंने कहा कि सरकार का लक्ष्‍य देश में 111 जलमार्गों का विकास करना है। उन्‍होंने बताया कि संसद ने पांच जलमार्गों के विकास को अपनी मंजूरी दे दी है, जिसमें गंगा और ब्रह्मपुत्र नदियां शामिल हैं।

गडकरी ने कहा कि वर्तमान में 96,000 किलोमीटर का नेशनल हाईवे है। 40 फीसदी ट्रैफि‍क इस दो फीसदी नेशनल हाईवे पर चलता है और इसके परिणामस्‍वरूप एक साल में पांच लाख एक्‍सीडेंट होते हैं। सरकार इस समस्‍या को खत्‍म करना चाहती है, इसलिए नेशनल हाईवे की लंबाई बढ़ाकर दो लाख किलोमीटर करने का निर्णय लिया गया है। गडकरी ने यहां इलेक्ट्रिक बाइक बाजार में उतारने का ऐलान करते हुए कहा कि वाराणसी से कोलकाता के बीच गंगा नदी के ऊपर पानी पर उतरने वाला हवाई जहाज चलाना उनका लक्ष्य है।

यूएस-2 विमान भारत में बनाना चाहता है जापान, ग्लोबल बाजार में सप्लाई करने की योजना

US 2

1 (10)US 2

2 (12)US 2

3 (10)US 2

4 (10)US 2

5 (7)US 2

उन्होंने कहा, दो साल में इलेक्ट्रिक बाइक, बस और कार बाजार में उतारने का लक्ष्य है। इन्हें लीथियम आयन बैटरी से संचालित किया जाएगा। इस बैटरी का उपयोग उपग्रह और रॉकेट भेजने में होता है लेकिन अब इसी बैटरी से बाइक और कार चलेगी। ऐसी ही एक इलेक्ट्रिक बस अभी संसद को दी गई है। उन्होंने कहा कि जैसे ही मोदी सरकार के पांच साल पूरे होंगे, अविरल और निर्मल गंगा का सपना पूरा होगा। उन्होंने कहा, मेरा लक्ष्य नदियों में जलमार्ग बनाना है। अभी संसद ने पांच ऐसे जलमार्गों को मंजूरी दी है, जिनमें गंगा और ब्रहमपुत्र नदियां शामिल हैं। एक सौ ग्यारह नदियों पर जलमार्ग बनाने का लक्ष्य है। बांग्लादेश और म्यांमार तक नदी जलमार्ग के जरिये व्यापार होगा। वाराणसी से कोलकाता के बीच पानी पर उतरने वाला विमान चलाया जाएगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement