Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. वित्त वर्ष 2017-18 में IT सेक्टर की आय 7-8% बढ़ने अनुमान, मिलेंगी 1.5 लाख लोगों को नौकरी: नैस्कॉम

वित्त वर्ष 2017-18 में IT सेक्टर की आय 7-8% बढ़ने अनुमान, मिलेंगी 1.5 लाख लोगों को नौकरी: नैस्कॉम

नैस्कॉम के मुताबिक मौजूदा वित्त वर्ष में IT सेक्टर की आय 7-8 प्रतिशत तक बढ़ सकती है और घरेलू उद्योग की आय 10-11 फीसदी बढ़ने की उम्मीद है।

Ankit Tyagi
Updated on: June 22, 2017 14:56 IST
वित्त वर्ष 2017-18 में IT सेक्टर की आय 7-8% बढ़ने अनुमान, मिलेंगी 1.5 लाख लोगों को नौकरी: नैस्कॉम- India TV Paisa
वित्त वर्ष 2017-18 में IT सेक्टर की आय 7-8% बढ़ने अनुमान, मिलेंगी 1.5 लाख लोगों को नौकरी: नैस्कॉम

नई दिल्ली। IT सेक्टर की कंपनियों की शीर्ष संस्था नैस्कॉम (नेशनल एसोसिएशन ऑफ सॉफ्टवेयर एंड सर्विसेज कंपनीज) ने वित्त वर्ष 2017-18 के लिए IT सेक्टर की ग्रोथ का अनुमान जारी किया है। नैस्कॉम के मुताबिक मौजूदा वित्त वर्ष में आईटी सेक्टर की आय  7-8 प्रतिशत तक बढ़ सकती है और घरेलू उद्योग की आय 10-11 फीसदी बढ़ने की उम्मीद है। साथ ही, इस साल इंडियन आईटी सेक्टर 1.3 से 1.5 लाख लोगों के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध करा सकता है। आपको बता दें कि बाजार अनुमान लगा रहा था कि नैस्कॉम इस साल के लिए आय ग्रोथ अनुमान 6 से 9 फीसदी रखेगा । वित्त वर्ष 2017 में आईटी इंडस्ट्री की ग्रोथ 8.6 फीसदी रही है। वित्त वर्ष 2017 के लिए नैस्कॉम ने 8-10 फीसदी का गाइडेंस दिया था। यह भी पढ़े: 2025 तक 25-30 लाख नौकरियों का सृजन करेगा आईटी सेक्टर, छंटनी का नहीं कोई डर

क्या है नया अनुमान

आईटी इंडस्ट्री की चिंताएं अब भी कायम हैं। वित्त वर्ष 2018 के लिए नैस्कॉम ने 7-8 फीसदी रेवेन्यू ग्रोथ का अनुमान जताया है। वित्त वर्ष 2017 में आईटी सेक्टर की ग्रोथ 8.5 फीसदी से ज्यादा की रही है। नैस्कॉम का मानना है कि वित्त वर्ष 2018 में आईटी सेक्टर में 1.5 लाख नई नौकरियां पैदा होने का अनुमान है। यह भी पढ़े: आईटी क्षेत्र में छंटनी का बड़ा खतरा नहीं, नई जरूरत के हिसाब से कौशल अनिवार्य: नैस्कॉम

पिछले छह साल में आईटी सेक्टर एक्सपोर्ट दोगुना हुआ
नैस्कॉम के मुताबिक आईटी इंडस्ट्री ने अनिश्चितताओं का मुकाबला किया और वित्त वर्ष 2017 में आईटी इंडस्ट्री की आय 1100 करोड़ डॉलर बढ़ी है। साथ ही पिछले 6 साल में आईटी एक्सपोर्ट दोगुना हुआ है। यह भी पढ़े: नैसकॉम ने टीसीएस और इंफोसिस का किया बचाव, कहा- कुल एच-1बी वीजा में दोनों की हिस्सेदारी सिर्फ 8.8 फीसदी

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement