नई दिल्ली। मोदी सरकार पासपोर्ट के दस्तावेजों का गलत इस्तेमाल रोकने के लिए नए सिक्युरटी फीचर लाने की तैयारी में है। माना जा रहा है कि 2017 में बायोमीट्रिक डिटेल्स से लैस ई-पासपोर्ट लॉन्च किए जाएंगे। एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक विदेश मंत्रालय जल्द चिप वाले ई-पासपोर्ट को पेश करेगा, जिससे पासपोर्ट संबंधी जानकारी की इलेक्ट्रॉनिक तरीके से तस्दीक की जा सकेगी।
ये भी पढ़े: Government Eases Rules: पासपोर्ट बनवाना हुआ आसान, सरकार ने बदल दिए हैं ये नियम
ई-पासपोर्ट डेटा को रखेगा सुरक्षित
- ई-पासपोर्ट डेटा को सुरक्षित रखेगा और फर्जी पासपोर्ट के जोखिम को रोका जा सकेगा।
- ई-पासपोर्ट में एक इलेक्ट्रॉनिक चिप होती है।
- चिप में वही सूचनाएं होती है, जो पासपोर्ट के डेटा पेज पर छपी होती हैं।
- चिप के जरिये इमिग्रेशन अधिकारियों को फ्रॉड का पता लगाने और पासपोर्ट का गलत इस्तेमाल रोकने में मदद मिलेगी।
अपने मोबाइल में रख सकेंगे अपना पासपोर्ट
- ई-पासपोर्ट के बाद विदेश मंत्रालय की योजना पूरी तरह से डिजिटल पासपोर्ट लॉन्च करने की है, जिसे मोबाइल में भी रखा जा सकेगा।
सरकार ने दी ई-पासपोर्ट की मैन्युफैक्चरिंग को मंजूरी
- संसद के शीतकालीन सत्र में ई-पासपोर्ट से जुड़े एक सवाल के जवाब में विदेश मंत्री वी के सिंह ने बताया था, सरकार ने नासिक के इंडिया सिक्योरिटी प्रेस (आईएसपी) में ई-पासपोर्ट की मैन्युफैक्चरिंग के लिए इलेक्ट्रॉनिक कॉन्टैक्टलेस इनलेज के प्रोक्योरमेंट को मंजूरी दे दी है।
- इस सिलसिले में इंटरनेशनल सिविल एविएशन ऑर्गनाइजेशन कंप्लायंट इलेक्ट्रॉनिक कॉन्ट्रैक्टलेस इनलेज के साथ ऑपरेटिंग सिस्टम खरीदने के लिए आईएसपी नासिक को तीन स्तर का टेंडर निकालने की अनुमति दी गई है।
जल्द शुरू होगी मैन्युफैक्चरिंग
- यह ऑपरेटिंग सिस्टम ई-पासपोर्ट्स की मैन्युफैक्चरिंग के लिए जरूरी है। टेंडर और प्रोक्योरमेंट की प्रक्रिया को सफलतापूर्वक अंजाम दिए जाने के बाद ई-पासपोर्ट की मैन्युफैक्चरिंग शुरू होगी।
तस्वीरों में देखिए किन देशों के पासपोर्ट हैं सबसे पावरफुल और क्या है उनकी रैंकिंग
Powerful Passport
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
रुकेगी पासपोर्ट्स की डुप्लिकेसी
- पासपोर्ट्स की डुप्लिकेसी रोकने के लिए विदेश मंत्रालय देशभर के पासपोर्ट सेंटरों को सभी भारतीय राजनयिक मिशन के साथ जोड़ने की खातिर सिस्टम बनाएगा।
- पहले कई बार ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जब भारतीय नागरिकों ने विदेश में मौजूद दूतावास और भारत में पासपोर्ट ऑफिस के जरिए एक साथ अप्लाइ किया हो।
आसानी पकड़े जा सकेंगे जालसाज
- एक अधिकारी ने बताया, इस तरह की तरकीब का मकसद किसी भी ठिकाने से जल्द पासपोर्ट हासिल करना है।
- हालांकि, नए सिस्टम में जब कोई आवेदक एक साथ या काफी कम गैप में दो अलग-अलग लोकेशंस से पासपोर्ट के लिए अप्लाई करेगा, तो नया सिस्टम मंत्रालय को अलर्ट जारी कर देगा।