Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. बफर स्‍टॉक बनाने के लिए Nafed ने किसानों से खरीदा 95,000 टन प्‍याज, 10-11 रुपए प्रति किलोग्राम पर हुई खरीदी

बफर स्‍टॉक बनाने के लिए Nafed ने किसानों से खरीदा 95,000 टन प्‍याज, 10-11 रुपए प्रति किलोग्राम पर हुई खरीदी

नाफेड ने कहा कि उसने पिछले साल मूल्य स्थिरीकरण कोष (पीएसएफ) के तहत 2018-19 की रबी (सर्दियों) की फसल से 57,000 टन प्याज खरीदा था।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : August 03, 2020 10:04 IST
Nafed procures 95,000 tonnes of onion to create buffer stock
Photo:TIMESOFINDIA

Nafed procures 95,000 tonnes of onion to create buffer stock

नई दिल्‍ली। भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन महासंघ (नाफेड) ने सरकार की ओर से बफर स्टॉक बनाने के लिए किसानों से सीधे मौजूदा दरों पर 95,000 टन प्याज खरीदा है। नाफेड ने कहा कि उसने पिछले साल मूल्य स्थिरीकरण कोष (पीएसएफ) के तहत 2018-19 की रबी (सर्दियों) की फसल से 57,000 टन प्याज खरीदा था। इस साल का लक्ष्य प्रमुख उत्पादक राज्यों से एक लाख टन प्याज खरीदने का है।

नाफेड के अतिरिक्त प्रबंध निदेशक एसके सिंह ने कहा कि हमने अब तक बफर स्टॉक के लिए 95,000 टन प्याज खरीदा है। एक लाख टन के लक्ष्य को अगले दो-तीन दिन में पूरा कर लिया जाएगा। प्याज की रबी फसल का भंडारण किया जा सकता है। रबी फसल के प्याज को खरीफ फसल की तुलना में अधिक समय तक सुरक्षित रखा जा सकता है। रबी के प्याज की खरीद मुख्य रूप से महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और गुजरात से किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) और सहकारी समितियों के लिए सीधे खरीद केंद्रों से की गई है।

सिंह ने बताया कि प्याज की खरीद औसतन 10-11 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव पर की गई है। नाफेड ने राज्य सरकारों के समर्थन से महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में 30,000 टन प्याज के भंडारण की क्षमता जोड़ी है। पिछले महीने, नाफेड ने राज्‍य सरकारों से अग्रिम तौर पर उनकी जरूरत बताने के लिए कहा था ताकि भंडार किए गए प्‍याज को समय पर उनतक पहुंचाया जा सके। इससे भंडारण नुकसान में भी कमी लाने में मदद मिलेगी। प्‍याज के अलावा नाफेड बफर स्‍टॉक के लिए दालों की भी खरीद कर रहा है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement