Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. नाफेड ने शुरू की एमएसपी पर तुअर की खरीदारी, किसानों को मिलेगा 5050 रुपए का भाव

नाफेड ने शुरू की एमएसपी पर तुअर की खरीदारी, किसानों को मिलेगा 5050 रुपए का भाव

तुअर दाल की दरें न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से कम होने के कारण नाफेड ने खरीदारी शुरु कर दी है। कीमतें 5050 रुपए प्रति क्विंटल नीचे आ गई हैं।

Dharmender Chaudhary
Published on: December 21, 2016 18:27 IST
नाफेड ने शुरू की एमएसपी पर तुअर की खरीदारी, किसानों को मिलेगा 5050 रुपए का भाव- India TV Paisa
नाफेड ने शुरू की एमएसपी पर तुअर की खरीदारी, किसानों को मिलेगा 5050 रुपए का भाव

नई दिल्ली। तुअर दाल की दरें न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से कम होने के कारण सरकार ने खरीदारी शुरु कर दी है। सरकार ने कहा कि सहकारी संस्था नाफेड ने कर्नाटक, तेलंगाना और महाराष्ट्र में एमएसपी पर दलहनों की खरीद का काम शुरु कर दिया है। मौजूदा समय में किसान खरीफ सीजन के दौरान उगाई गए अरहर और तुअर को मंडियों में ला रहे हैं। लेकिन कुछ राज्यों में थोक दरें एमएसपी से नीचे यानी 5,050 रुपए प्रति क्विंटल रह गई हैं।

कृषि सचिव शोभना पटनायक ने बताया, तुअर की कीमतें न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से मामूली कम हुई हैं। नाफेड ने किसानों के हितों को संरक्षित करने के लिए इन राज्यों में खरीद का काम शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों में नाफेड ने कर्नाटक और तेलंगाना से मामूली मात्रा में तुअर की खरीद की है। वह महाराष्ट्र में भी ऐसा करेगी।

बफर स्टॉक के लिए सरकार करेगी खरीदारी

  • खरीद के लिए नाफेड के बाजार में उतरने के साथ आने वाले दिनों में तुअर की कीमतें स्वाभाविक रूप से मजबूत होंगी और यह एमएसपी से अधिक हो जाएगी।
  • अगर तुअर की कीमतें एमएसपी से मामूली अधिक होती हैं तो पटनायक ने कहा, हम अपने बफर स्टॉक के लिए दलहनों की खरीद को जारी रखेंगे।
  • सरकार ने घरेलू खरीद और आयात के जरिए दलहनों का 20 लाख टन बफर स्टॉक बनाने का फैसला किया है।
  • नाफेड, एफसीआई और एसएफएसी जैसी तीन एजेंसियों के द्वारा फसल वर्ष 2016-17 में अभी तक किसानों से करीब 1.2 लाख टन दलहनों की सीधी खरीद की गई है।
  • इसमें अधिकांश दलहन की खरीद नाफेड के द्वारा की गई है।
  • कृषि मंत्रालय के पहले अग्रिम अनुमान के अनुसार खरीफ सत्र 2016-17 में तुअर उत्पादन रिकॉर्ड 42.9 लाख टन होने का अनुमान व्यक्त किया गया है।
  • वर्ष भर पहले इसी अवधि में यह 24.6 लाख टन था।
  • फसल वर्ष 2016-17 में कुल दलहन उत्पादन रिकॉर्ड दो से 2.1 करोड़ टन रहने का अनुमान व्यक्त किया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement