Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Myntra पर शुरू हुई End of Reason Sale, 26 जून तक मिलेगा 50 से 80 प्रतिशत तक का डिस्‍काउंट

Myntra पर शुरू हुई End of Reason Sale, 26 जून तक मिलेगा 50 से 80 प्रतिशत तक का डिस्‍काउंट

ई-कॉमर्स वेबसाइट Myntra ने एक जुलाई से लागू होने जा रहे जीएसटी से पहले अपना स्‍टॉक खत्‍म करने के लिए End of Reason Sale की शुरुआत की है।

Abhishek Shrivastava
Published : June 24, 2017 16:35 IST
Myntra पर शुरू हुई End of Reason Sale, 26 जून तक मिलेगा 50 से 80 प्रतिशत तक का डिस्‍काउंट
Myntra पर शुरू हुई End of Reason Sale, 26 जून तक मिलेगा 50 से 80 प्रतिशत तक का डिस्‍काउंट

नई दिल्‍ली। ई-कॉमर्स वेबसाइट Myntra ने एक जुलाई से लागू होने जा रहे जीएसटी से पहले अपना स्‍टॉक खत्‍म करने के लिए End of Reason Sale की शुरुआत की है। इस सेल की शुरुआत 24 जून से हुई है और यह 26 जून तक चलेगी। इन तीन दिनों में मशहूर फैशन ब्रांड्स पर 50 प्रतिशत से लेकर 80 प्रतिशत तक डिस्‍काउंट दिया जा रहा है।

मिंत्रा एंड ऑफ रीजन सेल ऑफर में फोनपे एप के जरिये भुगतान करने पर अतिरिक्‍त 20 प्रतिशत कैशबैक दिया जा रहा है। सिटीबैंक क्रेडिट या डेबिट कार्ड से न्‍यूनतम 2500 रुपए की खरीदारी करने पर कुल भुगतान का 10 प्रतिशत अतिरिक्‍त कैशबैक मिलेगा। अधिकतम कैशबैक 1500 रुपए तक हासिल किया जा सकता है।

टाइमेक्‍स, मास्‍ट एंड हार्बर, लीकूपर, फ्लूड, कैविन क्‍लेन और अन्‍य कई ब्रांड की घाडि़यां भारी डिस्‍काउंट के साथ इस सेल में उपलब्‍ध हैं। लिवाइस, टीकवूड लेदर, यूसीबी, वाइल्‍डहोर्न, मास्‍ट एंड हार्बर आदि के लेदर प्रोडक्‍ट्स सेल में मिल रहे हैं। इसके अलावा बड़े ब्रांड के कैजुअल शूज, फोर्मल शूज, सैंडल, स्‍पोर्ट्स शूज, बैग, शर्ट, डिजाइनर टी-शर्ट, स्‍वेटशर्ट, स्‍वेटर्स, स्‍टाइलिश जैकेट, कुर्ता, ब्‍लैजर्स टॉप, ट्रेडिशनल साड़ी, प्रिंटेड साड़ी, वूलेन शॉल, ट्राउजर्स, सलवार शूट आदि भारी डिस्‍काउंट पर यहां उपलब्‍ध हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement