Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. म्यूचुअल फंड इक्विटी फोलियो अप्रैल में 1.6 लाख बढ़ा

म्यूचुअल फंड इक्विटी फोलियो अप्रैल में 1.6 लाख बढ़ा

अप्रैल में इक्विटी म्यूचुअल फंड में 1.6 लाख नए खाते या फोलियो जुड़े। मुख्य रूप से खुदरा निवेशकों की मजबूत भागीदारी से म्यूचुअल फंड खातों की संख्या बढ़ी।

Abhishek Shrivastava
Updated on: May 11, 2016 19:03 IST
म्यूचुअल फंड इक्विटी में फोलियो की संख्‍या 1.6 लाख बढ़ी, खुदरा निवेशकों की बढ़ रही है भागीदारी- India TV Paisa
म्यूचुअल फंड इक्विटी में फोलियो की संख्‍या 1.6 लाख बढ़ी, खुदरा निवेशकों की बढ़ रही है भागीदारी

नई दिल्ली। चालू वित्त वर्ष के पहले महीने अप्रैल में इक्विटी म्यूचुअल फंड में 1.6 लाख नए खाते या फोलियो जुड़े। मुख्य रूप से खुदरा निवेशकों की मजबूत भागीदारी से म्यूचुअल फंड खातों की संख्या बढ़ी है। वित्त वर्ष 2015-16 में 43 लाख नए फोलियो जुड़े थे, जबकि 2014-15 में 25 लाख फोलियो जुड़े थे। पिछले दो साल में छोटे शहरों से मजबूत योगदान के कारण निवेशक खातों की संख्या बढ़ी है।

फोलियो एक संख्या है, जो व्यक्तिगत निवेशक खातों के लिए दिए जाते हैं। हालांकि, एक निवेशक के कई खाते हो सकते हैं। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के अनुसार 43 फंड हाउस के इक्विटी फोलियो की संख्या पिछले महीने बढ़कर 36,183,250 तक पहुंच गई, जो मार्च 2016 में 36,025,062 थी।

यह भी पढ़े- Investment Facts: कम NAV वाले म्यूचुअल फंड नहीं होते ज्यादा फायदेमंद, समझिए निवेश की यह बारीकी

इस प्रकार यह 1.58 लाख की वृद्धि दर्शाती है। खुदरा निवेशकों की भागीदारी बढ़ने तथा इक्विटी योजनाओं में बड़े पैमाने पर प्रवाह से फोलियो संख्या बढ़ी है। म्यूचुअल फंड में अप्रैल में इक्विटी योजनाओं में शुद्ध रूप से 4,438 करोड़ रुपए का शुद्ध प्रवाह हुआ, जो पांच महीने में सर्वाधिक है।

यह भी पढ़े- For Better Future: ULIP या म्‍यूचुअल फंड, बेहतर भविष्‍य के लिए जानिए क्‍या है बेहतर

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement