Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. म्यूचुअल फंड में निवेशकों की बढ़ रही है दिलचस्‍पी, अप्रैल-जुलाई में जुड़े 40 लाख फोलियो

म्यूचुअल फंड में निवेशकों की बढ़ रही है दिलचस्‍पी, अप्रैल-जुलाई में जुड़े 40 लाख फोलियो

म्यूचुअल फंड कंपनियों ने अप्रैल-जुलाई में 40 लाख से अधिक फोलियो जोड़े। इसके साथ ऐसे खातों की संख्या 5.94 करोड़ के रिकार्ड स्तर पर पहुंच गयी है।

Manish Mishra
Published : August 22, 2017 18:12 IST
म्यूचुअल फंड में निवेशकों की बढ़ रही है दिलचस्‍पी, अप्रैल-जुलाई में जुड़े 40 लाख फोलियो
म्यूचुअल फंड में निवेशकों की बढ़ रही है दिलचस्‍पी, अप्रैल-जुलाई में जुड़े 40 लाख फोलियो

नई दिल्ली। म्यूचुअल फंड कंपनियों ने चालू वित्‍त वर्ष के पहले चार महीनों में 40 लाख से अधिक निवेशक खाते जोड़े। इसके साथ ऐसे खातों की संख्या 5.94 करोड़ के रिकार्ड स्तर पर पहुंच गयी है। इसका कारण खुदरा निवेशकों की मजबूत भागीदारी है। वहीं पूरे वित्‍त वर्ष 2016-17 में कुल 77 लाख फोलियो जबकि 2015-16 में 59 लाख फोलियो जोड़े गये थे। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (Sebi) के आंकड़े के अनुसार 42 सक्रिय फंड हाउस में फोलियो की संख्या जुलाई के अंत में रिकार्ड 5,94,20,864 पर पहुंच गई जो मार्च के अंत में 5,53,99,631 थी। इस प्रकार, अप्रैल-जुलाई के दौरान 40.21 लाख फोलियो जोड़े गए।

यह भी पढ़ें : रामदेव के बाद श्री श्री रविशंकर उड़ाएंगे MNC की नींद, 1000 रिटेल स्टोर खोलकर बेचेंगे आयुर्वेदिक प्रोडक्ट

फोलियो एक संख्या है जो निवेशकों के खाते को दिए जाते हैं। हालांकि एक निवेशक के कई खाते हो सकते हैं। फंड्स इंडिया डॉट काम की म्यूचुअल फंड शोध प्रमुख विद्या बाला ने कहा कि निवेशकों की खातों में वृद्धि का कारण खुदरा निवेशकों की मजबूत भागीदारी है। उल्लेखनीय है कि म्यूचुअल फंड में छोटे शहरों से खुदरा निवेशकों की भागीदारी बढ़ी है।

इसके अलावा सेबी ने म्यूचुअल फंड कंपनियों को छोटे शहरों में विस्तार के लिये अतिरिक्त प्रोत्साहन दिए जाने के साथ निवेशक जागरूकता कार्यक्रम जैसे उपायों से म्यूचुअल फंड में निवेश बढ़ रहा है।

यह भी पढ़ें : इंफोसिस के शेयरों में गिरावट पर Sebi की है नजर, शेयर बायबैक की घोषणा के बावजूद 5 फीसदी टूटे शेयर

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement