Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. अप्रैल में म्‍यूचुअल फंडों ने शेयरों में किया 10,000 करोड़ रुपए का निवेश

अप्रैल में म्‍यूचुअल फंडों ने शेयरों में किया 10,000 करोड़ रुपए का निवेश

म्‍यूचुअल फंडों ने अप्रैल के दौरान शेयरों में 10,000 करोड़ रुपए का निवेश किया गया जो 5 महीने का उच्च्तम निवेश है।

Manish Mishra
Published : May 07, 2017 14:49 IST
अप्रैल में म्‍यूचुअल फंडों ने शेयरों में किया 10,000 करोड़ रुपए का निवेश
अप्रैल में म्‍यूचुअल फंडों ने शेयरों में किया 10,000 करोड़ रुपए का निवेश

नई दिल्ली। खुदरा निवेशकों के लगातार समर्थन के बीच म्यूचुअल फंड प्रबंधकों की ओर से शेयरों में की गई निवेश की शुद्ध राशि अप्रैल में लगभग 10,000 करोड़ रुपए रही। यह शेयरों में म्‍यूचुअल फंडों द्वारा किया गया 5 महीने का उच्च्तम निवेश है। पूरे वित्त वर्ष 2016-17 में म्यूचुअल फंड प्रबंधकों ने शेयरों में 51,000 करोड़ रुपए का निवेश किया था। म्यूचुअल फंड कंपनियां चालू वित्त वर्ष में अपने प्रदर्शन को लेकर उत्साहित हैं। उन्‍हें उम्मीद है कि नए निवेशकों के समर्थन से इस उद्योग को रफ्तार मिलेगी।

यह भी पढ़ें : म्यूचुअल फंड कंपनियों के CEO की सैलरी में हुई बढ़ोतरी, घाटे वाली फंड कंपनियों ने भी बढ़ाया वेतन

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) के आंकड़ों के अनुसार म्यूचुअल फंड प्रबंधकों ने पिछले महीने शेयर बाजार शुद्ध रूप से 9,918 करोड़ रुपए का निवेश किया। यह मार्च में किए गए 4,191 करोड़ रुपए के निवेश से कहीं अधिक है। यह नवंबर, 2016 के बाद किसी एक महीने में शेयरों में म्यूचुअल फंडों का सबसे अधिक निवेश है। उस महीने म्यूचुअल फंड प्रबंधकों ने शेयरों में 13,775 करोड़ रुपए लगाए थे।

यह भी पढ़ें : 11,000 रुपए में नई मारुति सुजुकी Dzire की बुकिंग हुई शुरू, Tata Tigor और Ford Figo Aspire से है मुकाबला

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement