Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. बैंक शेयरों में घटा म्यूचुअल फंड कंपनियों का निवेश, तीन महीने के न्यूनतम स्तर पर आया

बैंक शेयरों में घटा म्यूचुअल फंड कंपनियों का निवेश, तीन महीने के न्यूनतम स्तर पर आया

शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव के बीच म्यूचुअल फंड द्वारा बैंक शेयरों में किया गया निवेश सितंबर में 21,600 करोड़ रुपये गिरकर 1.88 लाख करोड़ रुपये रह गया।

Written by: India TV Paisa Desk
Published on: October 21, 2018 13:42 IST
Mutual funds
 - India TV Paisa

Mutual funds

 

नई दिल्ली। शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव के बीच म्यूचुअल फंड द्वारा बैंक शेयरों में किया गया निवेश सितंबर में 21,600 करोड़ रुपये गिरकर 1.88 लाख करोड़ रुपये रह गया। यह तीन महीने का न्यूनतम स्तर है। सेबी आंकड़ों के मुताबिक, सितंबर अंत तक बैंकों के शेयरों में म्यूचुअल फंड का कुल निवेश 1,88,620 करोड़ रुपये रहा। इससे पिछले महीने में यह आंकड़ा 2,10,251 करोड़ रुपये पर था। 

यह जून के बाद का सबसे न्यूनतम स्तर है। जून में इक्विटी फंड का बैंक शेयरों में निवेश 1.87 लाख करोड़ रुपये था। मई में यह 1.89 लाख करोड़ रुपये रहा था। 

समीक्षाधीन अवधि के दौरान बंबई शेयर बाजार का बैंकिंग सूचकांक करीब 12 प्रतिशत गिर गया है वहीं सेंसेक्स में 6 प्रतिशत से थोड़ी अधिक गिरावट दर्ज की गयी है। 

बैंक शेयरों में म्यूचुअल फंड का निवेश गिरने के बाद भी यह पसंदीदा विकल्प बना हुआ है। इसके बाद वित्तीय सॉफ्टवेयर (87,519 करोड़ रुपये), सॉफ्टवेयर (88,453 करोड़ रुपये), टिकाऊ उपभोग की वस्तुएं (71,072 करोड़ रुपये) और वाहन (46,920 करोड़ रुपये) शेयरों का नंबर आता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement