मुंबई। म्यूचुअल फंड उद्योग के प्रबंधन के तहत परिसंपत्तियां (एयूएम) बीते वित्त वर्ष 2016-17 में 42 प्रतिशत की जोरदार बढ़ोतरी के साथ 17.5 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गईं। एक साल पहले यह आंकड़ा 12.3 लाख करोड़ रुपए था।
मार्च तिमाही में म्यूचुअल फंड्स के प्रबंधन के तहत औसत तिमाही परिसंपत्तियों में भी तिमाही दर तिमाही आधार पर आठ प्रतिशत का इजाफा हुआ। रेटिंग एजेंसी इक्रा ने एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया के आंकड़ों के हवाले से यह जानकारी दी है।
निवेशकों ने समीक्षाधीन वर्ष के दौरान विभिन्न श्रेणियों में 3.4 लाख करोड़ रुपए का अतिरिक्त निवेश किया। इक्रा ने कहा कि लिक्विड, आय और इक्विटी (इक्विटी से संबद्ध बचत योजनाएं या ईएलएसएस सहित) श्रेणियों में क्रमश: 1.2 लाख करोड़ रुपए, 96,000 करोड़ रुपए तथा 70,000 करोड़ रुपए का नया निवेश आया।
मार्च तिमाही में इक्विटी कोष (ईएलएसएस सहित) में 8,216 करोड़ रुपए का निवेश प्रवाह आया। फरवरी में यह आंकड़ा 6,462 करोड़ रुपए का था। तिमाही के दौरान इक्विटी कोषों की परिसंपत्तियां सर्वकालिक उच्चस्तर 5.4 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गईं। इस श्रेणी में माह दर माह आधार पर 4.5 प्रतिशत तथा सालाना आधार पर 40.7 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। वित्त वर्ष 2016-17 में इस श्रेणी में कुल 70,367 करोड़ रुपए का प्रवाह आया।