Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. सायरस मिस्‍त्री पर चलेगा 500 करोड़ रुपए की आपराधिक मानहानि का केस, अदालत ने जारी किया समन

सायरस मिस्‍त्री पर चलेगा 500 करोड़ रुपए की आपराधिक मानहानि का केस, अदालत ने जारी किया समन

अदालत ने टाटा समूह से निकाले गये अध्यक्ष सायरस मिस्‍त्री और अन्य के खिलाफ टाटा ट्रस्ट के वेंकटरमणन द्वारा दायर की गई मानहानि की शिकायत का संज्ञान लिया है।

Manish Mishra
Updated on: July 05, 2017 10:00 IST
सायरस मिस्‍त्री पर चलेगा 500 करोड़ रुपए की आपराधिक मानहानि का केस, अदालत ने जारी किया समन- India TV Paisa
सायरस मिस्‍त्री पर चलेगा 500 करोड़ रुपए की आपराधिक मानहानि का केस, अदालत ने जारी किया समन

मुंबई एस्प्लानेड मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत ने टाटा समूह से निकाले गये अध्यक्ष सायरस मिस्‍त्री और अन्य लोगों के खिलाफ टाटा ट्रस्ट के आर वेंकटरमणन द्वारा दायर की गई मानहानि की शिकायत का संज्ञान लिया और इन सभी को 24 अगस्त को अदालत में हाजिर होने का आदेश दिया है। वेंकटरमणन की तरफ से पैरवी कर रहे परवेज मेनन ने कहा कि अदालत ने हमारे द्वारा दायर आपराधिक मानहानि मामले में सायरस मिस्‍त्री और अन्य को समन किया है जिसमें हमने 500 करोड़ रुपए का मुआवजा मांगा है।

यह भी पढ़ें : सीमा पर तनाव को देखते हुए चीन ने कंपनियों को दी सलाह, भारत में करना पड़ सकता है विरोध का सामना

टाटा ट्रस्ट के प्रबंध ट्रस्टी वेंकटरमणन ने खुद के खिलाफ गलत बयान देने पर सायरस मिस्‍त्री के खिलाफ 500 करोड़ रुपए का आपराधिक मानहानि की शिकायत दर्ज कराई थी। अदालत ने सभी आरोपियों को 24 अगस्त को अगली सुनवाई में पेश होने का आदेश दिया है। वेंकटरमण ने मानहानि के लिए 500 करोड़ रुपए और बिना शर्त माफी की मांग की है।

यह भी पढ़ें : GST लागू होने के बाद स्‍मार्टफोन्स से भी सस्‍ते हुए लैपटॉप, यहां मिल रहे हैं शानदार ऑफर

वेंकटरमण के मुताबिक, टाटा संस के चेयरमैन पद से हटाए जाने के बाद सायरस मिस्‍त्री ने एक चिट्ठी में उन पर 22 करोड़ रुपए की लेनदेन में गड़बड़ी का आरोप लगाया, जो बेबुनियाद था। साथ ही नेशनल कंपनी लॉ ट्राइब्यूनल में चल रहे केस के दौरान भी सायरस ने कई झूठे आरोप लगाए।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement