Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Mumbai: भारत की सबसे अमीर नगर पालिका के पास है 82,000 करोड़ रुपये के फ‍िक्‍स्‍ड डिपोजिट

Mumbai: भारत की सबसे अमीर नगर पालिका के पास है 82,000 करोड़ रुपये के फ‍िक्‍स्‍ड डिपोजिट

वित्त वर्ष 2021-22 के लिए, बीएमसी ने 39,038.83 करोड़ रुपये का बजट पेश किया है, जिसमें कोई भी नया टैक्स नहीं लगाया गया है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: October 20, 2021 14:54 IST
 Mumbai India's richest civic body's fixed deposits surpass rs 82000 crore mark- India TV Paisa
Photo:PTI

 Mumbai India's richest civic body's fixed deposits surpass rs 82000 crore mark

नई दिल्‍ली। बृहन्‍मुंबई महानगरपालिका (Brihanmumbai Municipal Corporation) देश की सबसे अमीर नगर पालिका है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बृहन्‍मुंबई महानगरपालिका के पास वर्तमान में 82,410 करोड़ रुपये के फ‍िक्‍स्‍ड डिपोजिट हैं। 82,410 करोड़ रुपये की यह राशि अलग-अलग 342 एफडी के रूप में प्राइवेट और सरकारी बैंकों में जमा हैं। रिपोर्ट के मुताबिक बृहन्‍मुंबई महानगरपालिका हर साल फ‍िक्‍स्‍ड डिपोजिट पर लगभग 1800 करोड़ रुपये का ब्‍याज अर्जित कर रहा है।   

बीएमसी की 5,664 करोड़ रुपये की एफउी इस साल परिपक्‍व हुई हैं, जबकि महानगरपालिका ने नए डिपोजिट में 9079 रुपये का निवेश किया है। बीएमसी ने इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर डेवलपमेंट प्रोजेक्‍ट्स के लिए एफडी पर आंतरिक लोन भी ले रखा है। कोस्‍टल रोड्स के निर्माण के लिए बीएमसी ने 50,952 करोड़ रुपये की एफडी को लिंक्‍ड किया है। 26,000 करोड़ रुपये की एफडी कर्मचारी पीएफ और पेंशन अकाउंट्स का हिस्‍सा है।  

बीएमसी ने कहा कि इस साल अगस्‍त में उसके पास 79,002 करोड़ रुपये की एफडी थी। इसमें से 5,664 करोड़ रुपये की एफडी परिपक्‍व हुई हैं और उसने परिपक्‍व एफडी अमाउंट सहित कुल 9,079 करोड़ रुपये की नई एफडी करवाई है।   

वित्‍त वर्ष 2021-22 के लिए, बीएमसी ने 39,038.83 करोड़ रुपये का बजट पेश किया है, जिसमें कोई भी नया टैक्‍स नहीं लगाया गया है। बजट में शहर के इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर, हेल्‍थकेयर और महानगरपालिका एजुकेशन सिस्‍टम को अपग्रेड करने का लक्ष्‍य रखा गया है। इस साल का बजट पिछले साल के बजट से 16.74 प्रतिशत अधिक है। 2020 में, बीएमसी ने 33,441.02 करोड़ रुपये का बजट पेश किया था।

  यह भी पढ़ें: गीता गोपीनाथ छोड़ेंगी IMF का साथ, जनवरी से हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में फ‍िर शुरू करेंगी पढ़ाना

यह भी पढ़ें: मोदी सरकार ने कर्मचारियों को दिया दिवाली तोहफा, बोनस के रूप में मिलेगा इतना पैसा

यह भी पढ़ें: होम लोन ग्राहकों को मिला दिवाली गिफ्ट, मिलेगी 12 ईएमआई की छूट

यह भी पढ़ें: IPO से कमाई का मौका अभी चूका नहीं, 6 कंपनियां लेकर आ रही हैं आरंभिक सार्वजनिक निर्गम

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement