नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने शुक्रवार को रिलायंस जियो कस्टमर्स को एक चिट्ठी लिखी है जिसमें उन्होंने सेवाओं को बेहतर बनाने का भरोसा दिया और कंपनी के साथ जुड़ने के लिए उनका शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा एक महीने के अंदर 7.2 करोड़ जियो यूजर्स ने प्राइम के लिए साइनअप किया है। आपको बता दें कि शुक्रवार 31 मार्च को अंबानी ने प्राइम मेंबरशिप की मियाद 15 दिन बढ़ाने और इस दौरान मेंबरशिप लेने वाले उपभोक्ताओं के लिए तीन महीने और फ्री सर्विस देने की घोषणा की।
यह भी पढ़े: BSNL ने लॉन्च किया एक और बड़ा धमाकेदार ऑफर, ग्राहकों को मिलेगा रोजाना 10 GB इंटरनेट डाटा
मुकेश अंबानी ने कहा,
मुझे अच्छी तरह से पता है कि कुछ इलाकों में हमारे नेटवर्क में समस्या है। चूंकि, नेटवर्क के विस्तार पर पैसे खर्च किए जा रहे हैं, इसलिए अगले कुछ सप्ताह में आप सर्विस क्वॉलिटी में नाटकीय सुधार महसूस करेंगे।
अंबानी ने लेटर में किया ट्वीट का ज्रिक
मुकेश अंबानी ने सर्विस क्वॉलिटी बढ़ाने का भरोसा दिया है। जियो के ट्विटर हैंडल पर एक यूजर ने लिखा, ‘मुझे 1mbps से भी कम स्पीड मिल रही है और आप इसे 4G कहते हैं। बहुत खराब स्पीड है। विश्वास घटता जा रहा है।
यह भी पढ़े: एक अप्रैल से इन सेवाओं के लिए चुकानी होगी ज्यादा कीमत और देना पड़ेगा जुर्माना
किया बेस्ट सर्विस का वादा
उन्होंने जियो की अच्छी क्वॉलिटी बल्कि और किफायती सर्विस देने का भी वादा दोहराया। उन्होंने कहा, मैं वादा करता हूं कि जियो आपको सर्वोच्च गुणवत्ता और दुनिया की सबसे सस्ती डेटा एवं वॉइस सर्विसेज उपलब्ध कराने के लिए लगातार कदम उठाता रहेगा।’
जियो जल्द बनेगा दुनिया का सबसे बड़ा 4G LTE वायरलेस ब्रॉडबैंड नेटवर्क
इसी दौरान अंबानी ने कहा, जियो ने एक लाख मोबाइल टावर्स के साथ दुनिया का सबसे बड़ा 4G LTE वायरलेस ब्रॉडबैंड नेटवर्क का ग्रीनफील्ड तैयार किया है और कुछ महीनों में हम एक लाख और नए टावर लगाएंगे। इस तरह हमारा ग्रीनफील्ड इन्वेस्टमेंट 2 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा हो जाएगा जो दुनिया में सबसे ज्यादा है।