Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. कोविड संकट के बीच मुकेश अंबानी ने बीते वित्त वर्ष में नहीं ली सैलरी, जानिये कितना है वेतन और दौलत

कोविड संकट के बीच मुकेश अंबानी ने बीते वित्त वर्ष में नहीं ली सैलरी, जानिये कितना है वेतन और दौलत

RIL के शेयरों में लगातार तेजी से मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में बढ़त देखने को मिली है। आज के बंद भाव के हिसाब से कंपनी का मार्केट कैप 14 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: June 03, 2021 16:03 IST
जानिये क्या है मुकेश...- India TV Paisa
Photo:PTI

जानिये क्या है मुकेश अंबानी की सैलरी

नई दिल्ली। देश के सबसे अमीर शख्स रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने पिछले वित्त वर्ष में कोई वेतन नहीं लिया। कोरोना संकट को देखते हुए मुकेश अंबानी ने ये फैसला लिया है। वेतन न लेने के बावजूद मुकेश अंबानी की दौलत में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही। जानिये उनके वेतन और आय से जुड़ी खास बातें

कितनी है सैलरी

  • मुकेश अंबानी की सालाना सैलरी 15 करोड़ रुपये है। पिछले कुछ वर्षों में उन्होने अपनी सैलरी में कोई बढ़ोतरी नहीं की है।
  • मुकेश अंबानी की सैलरी से ज्यादा उनके कंपनी के अन्य अधिकारियों की सैलरी है।
  • एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर निखिल. आर. मेसवानी का सालाना पैकेज 24 करोड़ रुपये का है। वहीं कंपनी के एक अन्य डायरेक्टर हितल आर मेसवानी को भी इतना ही पैकेज मिला है।
  • कंपनी के डायरेक्टर पीएमएस प्रसाद को करीब 12 करोड़ रुपये की सैलरी मिली है, जबकि पवन कुमार कपिल को 4.24 करोड़ रुपये की सैलरी मिली है। हालांकि दोनों को 17.28 करोड़ रुपये कमीशन भी मिला है।

रिलायंस के शेयरों में तेजी से बढ़ी मुकेश अंबानी की दौलत

  • रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में लगातार तेजी से मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में बढ़त देखने को मिली है। कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 50.58 प्रतिशत है।
  • आज के बंद भाव के हिसाब से रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 14 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है।
  • महामारी से पूर्व नवंबर 2019 में स्टॉक 1500 के स्तर के करीब था, फिलहाल स्टॉक 2200 के स्तर से ऊपर है।
  • स्टॉक में आई इसी तेजी की वजह से मुकेश अंबानी की नेट वर्थ में उछाल देखने को मिला है।
  • फोर्ब्स की रियलटाइम लिस्ट के मुताबिक फिलहाल मुकेश अंबानी दुनिया के 12 वें नंबर के अमीर शख्स हैं और उनकी नेट वर्थ 85.8 अरब डॉलर है। 

यह भी पढ़ें: न चलेगी मकान मालिक की धौंस न सफल होंगे जिद्दी किरायेदार, यहां जानिये नये कानून में अपने अधिकार

 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement