नई दिल्ली। दुनिया के सबसे धनी व्यक्तियों की सूची में भारत के सबसे अमीर व्यक्ति और रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन मुकेश अंबानी को एक स्थान का फायदा हुआ है, मुकेश अब दुनिया के 18वें सबसे धनी व्यक्ति बन चुके हैं, उनकी जगह अब चीन के कारोबारी पोनी मा दुनिया के 19वें अमीर व्यक्ति बने हैं। ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के आंकड़ों के मुताबिक मुकेश अंबानी की संपत्ति फिर से बढ़कर 40 अरब डॉलर को पार कर गई है जिस वजह से वह 19वें स्थान से उठकर 18वें स्थान पर आ गए हैं।
इस वजह से बढ़ी मुकेश की संपत्ति
दरअसल इस हफ्ते मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्री के शेयर में जोरदार तेजी देखने को मिली है, रिलायंस इंडस्ट्री के शेयर का भाव बढ़कर 986 रुपए तक पहुंच गया है और यह अपनी रिकॉर्ड ऊंचाई 990 रुपए के बहुत करीब है। शेयर की कीमत में हुई बढ़ोतरी की वजह से रिलायंस इंडस्ट्री का मार्केट कैप भी 6.25 लाख करोड़ रुपए के करीब पहुंच गया है और यह 100 अरब डॉलर की कंपनी बनने से चंद कदम दूर है। रिलायंस इंडस्ट्री का बाजार मूल्य बढ़ने की वजह से मुकेश अंबानी की संपत्ति में भी इजाफा हुआ है जिस वजह से वह दुनिया के धनी व्यक्तियों की सूची में 19वें स्थान से ऊपर होकर 18वें स्थान पर आए हैं।
रिलायंस के नतीजों से पहले इसमें तेजी
शुक्रवार को रिलायंस इंडस्ट्री के मार्च तिमाही नतीजे घोषित होंगे और नतीजों से पहले ही शेयर बाजार में इसके शेयरों में खरीदारी देखी जा रही है। निवेशक रिलायंस को अच्छा मुनाफा होने का अनुमान लगा रहे हैं जिस वजह से शेयरों में खरीदारी कर रहे हैं।
ये हैं दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति
अमीर व्यक्तियों की लिस्ट में ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन के संस्थापक और सीईओ जेफ बेजोस 122 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ दुनिया के सबसे धनी व्यक्ति बने हुए हैं, दूसरे नंबर पर 90.5 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स बने हुए हैं और तीसरे नंबर पर 84.5 अरब डॉलर के साथ अमेरिकी निवेशक वारेन बुफे हैं।