Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Reliance Jio ग्राहकों के लिए कई बड़ी घोषणाएं कर सकते हैं मुकेश अंबानी, जानिए क्या है बड़ा प्लान

Reliance Jio ग्राहकों के लिए कई बड़ी घोषणाएं कर सकते हैं मुकेश अंबानी, जानिए क्या है बड़ा प्लान

माना जा रहा है कि कि Reliance Industries के चेयरमैन मुकेश अंबानी मंगलवार को Reliance Jio ग्राहकों के लिए कई बड़ी घोषणाएं कर सकते हैं।

Ankit Tyagi
Published : February 21, 2017 11:30 IST
Reliance Jio ग्राहकों के लिए कई बड़ी घोषणाएं कर सकते हैं मुकेश अंबानी, जानिए क्या है बड़ा प्लान
Reliance Jio ग्राहकों के लिए कई बड़ी घोषणाएं कर सकते हैं मुकेश अंबानी, जानिए क्या है बड़ा प्लान

 नई दिल्ली। Reliance Jio  ने 170 दिन में 10 करोड़ ग्राहक जोड़कर नया रिकॉर्ड बना दिया है। इस बड़ी उपलब्धि के बाद माना जा रहा है कि कि Reliance Industries के चेयरमैन मुकेश अंबानी मंगलवार को जियो ग्राहकों के लिए कई बड़ी घोषणाएं कर सकते हैं। सूत्रों की माने तो अंबानी जियो में निवेश करना जारी रखेंगे। अभी तक वह कंपनी में 1.7 लाख करोड़ का इन्वेस्टमेंट कर चुके हैं। जनवरी के दूसरे हफ्ते में कंपनी के बोर्ड ने 30 हजार करोड़ के फंड इशू किए थे जो नेटवर्क को बढ़ाने और कवरेज को मजबूत करने में लगाए जाएंगे।

 Jio ग्राहकों के लिए बड़ी खबर, FREE ऑफर्स पर टीडीसैट ने TRAI से मांगे पेशकश से जुड़े सभी दस्तावेज

हो सकती हैं बड़ी घोषणाएं

  • फ्री वॉइस कॉलिंग और अनलिमिटेड 4जी डेटा के साथ मैदान में उतरा मुकेश अंबानी का रिलायंस जियो 6 महीने से ही कम समय में 10 करोड़ ग्राहकों का आंकड़ा पार कर चुका है।
  • सूत्रों के अनुसार मुकेश अंबानी मंगलवार को जियो के ग्राहकों के लिए नए ऐलान कर सकते हैं। जियो की एंट्री ने टेलिकॉम इंडस्ट्री में उथल-पुथल मचा दी है। पिछले साल 1 सितंबर को रिलायंस जियो को लॉन्च करते हुए अंबानी ने 10 करोड़ ग्राहकों बनाने का लक्ष्य रखा था।

यह भी पढ़े: Idea-Vodafone के बाद Jio से टक्कर के लिए ये 4 कंपनियां भी आएंगी एक साथ, मर्जर के लिए बातचीत हुई शुरू

10 करोड़ के पार पहुंचे कंपनी के ग्राहक

  • सोमवार को नैस्कॉम की बैठक में अंबानी ने कहा, ‘जियो की शुरुआत के समय हमने खुद ही जल्दी से जल्दी 10 करोड़ ग्राहक जुटाने का लक्ष्य रखा था।
  • हमने भी नहीं सोचा था कि यह तो कुछ ही महीनों में हासिल हो जाएगा।
  • फ्री सर्विसेज देकर जियो टेलिकॉम इंडस्ट्री की पुरानी कंपनियों से नोक-झोंक में उलझ चुका है।
  • मार्केट पर राज करने वाले एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया ने जियो के फ्री प्लानों पर सवाल उठाए थे।
  • मार्च के अंत तक फ्री 4जी इंटरनेट देने जैसी स्कीम को लेकर ये कंपनियां अपना विरोध दर्ज करा चुकी हैं।

Vodafone-Idea के मर्जर की बातचीत अंतिम दौर में, 25 फरवरी को हो सकता है ऐलान

जियो ने उड़ाई अन्य टेलीकॉम कंपनियों की नींद

  • भारती इंटरप्राइजेज के चीफ सुनील मित्तल ने कहा था कि जियो की फ्री प्राइसिंग खतरनाक हैं और इससे टेलिकॉम कंपनियों का बिजनेस बुरी तरह प्रभावित हुआ है।
  • जियो की एंट्री से प्रभावित हुई टेलिकॉम कंपनियां एक होकर जियो को चुनौती देने की कोशिश में हैं। बड़ी टेलिकॉम कंपनियां वोडाफोन और आइडिया के मर्जर के करीब हैं जिसकी घोषणा कभी भी हो सकती है।

यह भी पढ़े: टेक महिंद्रा को उम्‍मीद, वोडाफोन-आइडिया के विलय से मिलेगा कंपनी को ज्‍यादा कारोबार

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail