Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. मुहूर्त ट्रेडिंग: दिवाली के दिन एक घंटे के लिए खुलेंगे शेयर बाजार, शाम 6:30 से 7:30 बजे तक होगा कारोबार

मुहूर्त ट्रेडिंग: दिवाली के दिन एक घंटे के लिए खुलेंगे शेयर बाजार, शाम 6:30 से 7:30 बजे तक होगा कारोबार

दिवाली के दिन 19 अक्‍टूबर को बंबई शेयर बाजार (बीएसई) और नेशनल स्‍टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में मुहूर्त कारोबार के लिए विशेष सत्र आयोजित किया जाएगा।

Abhishek Shrivastava
Updated : October 17, 2017 20:40 IST
मुहूर्त ट्रेडिंग: दिवाली के दिन एक घंटे के लिए खुलेंगे शेयर बाजार, शाम 6:30 से 7:30 बजे तक होगा कारोबार
मुहूर्त ट्रेडिंग: दिवाली के दिन एक घंटे के लिए खुलेंगे शेयर बाजार, शाम 6:30 से 7:30 बजे तक होगा कारोबार

मुंबई। दिवाली के दिन 19 अक्‍टूबर को बंबई शेयर बाजार (बीएसई) और नेशनल स्‍टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में मुहूर्त कारोबार के लिए विशेष सत्र आयोजित किया जाएगा। दोनों शेयर बाजारों ने बताया कि मुहूर्त कारोबार शाम साढ़े छह से साढ़े सात बजे तक होगा। वहीं कारोबार की शुरुआत से पहले का सत्र 6:15 बजे आयोजित किया जाएगा। इस विशेष सत्र में हुए सौदों पर निपटान प्रतिबद्धता होगी।

पिछले साल दिवाली वाले दिन यानी 11 नवंबर 2016 को शेयर बाजार मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए शाम 5:45 बजे से 6:45 बजे तक खुले थे। वहीं 2015 में इन्‍हें शाम 18:15 बजे से 19:30 बजे तक 75 मिनट के लिए खोला गया था।

60 मिनट विशेष मुहूर्त कारोबार

एनएसई के सर्कुलर में कहा गया है कि 19 अक्‍टूबर को 6:30 से 7:30 बजे तक विशेष कारोबार होगा। एक अन्य नोटिफिकेशन में बीएसई ने भी मुहूर्त कारोबार की घोषणा की है। इस सत्र में हुए सौदों पर निपटान प्रतिबद्धता होगी। शेयर बाजार की तरह कमोडिटी बाजार में भी मुहूर्त ट्रेडिंग होती है। देश के प्रमुख कमोडिटी ट्रेडिंग एक्सचेंज जैसे एमसीएक्स और एनसीडीईएक्स पर मुहूर्त ट्रेडिंग होती है।

मुहूर्त ट्रेडिंग का महत्व

देश में दिवाली के पर्व पर धन की देवी लक्ष्मी की पूजा की जाती है। इस दिन पैसे खर्च करना और कमाना दोनों ही शुभ माना जाता है। इस महत्व को देखते हुए शेयर बाजार में भी इस दिन विशेष ट्रेडिंग होती है, जिसे मुहूर्त ट्रेडिंग कहते हैं। मुहूर्त ट्रेडिंग के दिन शेयर बाजार में ट्रेड करके ब्रोकर शगुन करते हैं, जिसके चलते दिवाली के दिन भी शेयर बाजार खुलते हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement