नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी एमटीएनएल को बीते वित्त वर्ष की मार्च में समाप्त चौथी तिमाही में 900 करोड़ रुपए का एकल शुद्ध घाटा हुआ है। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 634.8 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था।
तिमाही के दौरान एकल आधार पर कंपनी की कुल आय 31.4 प्रतिशत घटकर 660.02 करोड़ रुपए रह गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 963.12 करोड़ रुपए थी। समाप्त वित्त 2017-08 में एकल आधार पर एमटीएनएल का घाटा बढ़कर 2,973.03 करोड़ रुपए हो गया, जो एक साल पहले समान अवधि में 2,941.08 करोड़ रुपए था।
एकल आधार पर वित्त वर्ष में एमटीएनएल की आय 12.27 प्रतिशत घटकर 3,116.42 करोड़ रुपए रह गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 3,552.46 करोड़ रुपए रही थी। एकीकृत आधार पर एमटीएनएल को वित्त वर्ष में 2,970.91 करोड़ रुपए का घाटा हुआ, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 2,936.05 करोड़ रुपए था।
वित्त वर्ष के दौरान कंपनी की एकीकृत कुल आय 12 प्रतिशत घटकर 3,217.2 करोड़ रुपए पर आ गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 3,654.69 करोड़ रुपए थी। बंबई शेयर बाजार में कंपनी का शेयर आज 1.48 प्रतिशत टूटकर 16.65 रुपए पर बंद हुआ।