Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Online होगी खादी के Products की बिक्री, MSME Ministry को भेजा गया Portal शुरू करने का प्रस्‍ताव

Online होगी खादी के Products की बिक्री, MSME Ministry को भेजा गया Portal शुरू करने का प्रस्‍ताव

खादी व ग्रामोद्योग आयोग जल्द ही इकॉमर्स पोर्टल शुरू करेगा और उसके प्रोडक्‍ट ऑनलाइन खरीदे जा सकेंगे। MSME Ministry को भेजा गया Portal शुरू करने का प्रस्‍ताव

Manish Mishra
Published : October 17, 2016 15:12 IST
Online होगी खादी के Products की बिक्री, MSME Ministry को भेजा गया Portal शुरू करने का प्रस्‍ताव
Online होगी खादी के Products की बिक्री, MSME Ministry को भेजा गया Portal शुरू करने का प्रस्‍ताव

नई दिल्‍ली। खादी व ग्रामोद्योग आयोग जल्द ही इकॉमर्स पोर्टल शुरू करेगा और उसके सभी प्रोडक्‍ट ऑनलाइन भी खरीदे जा सकेंगे। आयोग के चेयरमैन वीके सक्सेना ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि तेजी से बढ़ते ईकामर्स क्षेत्र तथा देश में खारीद उत्पादों की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए आयोग अपना ऑनलाइन पोर्टल शुरू करना चाहता है और उसने इस बारे में प्रस्ताव सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यम (MSME) Ministry को सौंपा है।

यह भी पढ़ें : शुरू हुआ फ्लिपकार्ट का एक्सचेंज ऑफर, स्मार्टफोन पर मिल रहा है 13000 रुपए तक का डिस्काउंट

खादी व ग्रामोद्योग आयोग के चेयरमैन वीके सक्सेना ने कहा

ईकॉमर्स पोर्टल अगले महीने शुरू कर दिया जाएगा। इस बारे में सारा काम पूरा कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें : Finance Ministry ने CBEC को किया आश्‍वस्‍त, GST से कर अधिकारियों की नौकरी पर नहीं होगा असर

NCR, गोवा और महाराष्‍ट्र में फ्रेंचाइजी देगा आयोग

  • खादी व ग्रामोद्योग आयोग राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR), गोवा व महाराष्ट्र राज्यों में 16 फ्रेंचाइजी देने की प्रक्रिया में है।
  • फिलहाल वह अपने ही बिक्री केंद्रों के जरिए उत्पाद बेचता है।
  • सक्सेना ने खादी व ग्रामोद्योग प्रोडक्‍ट को बढ़ावा देने के लिए उठाए गए विभिन्न कदमों का जिक्र किया।
  • उन्‍होंने कहा कि वितरण के आधुनिक चैनलों के जरिए बिक्री बढ़ाने का लक्ष्य है।
  • सक्‍सेना ने कहा,‘हमें बिक्री बढ़ानी होगी। हम इस दिशा में अनेक कदम उठा रहे हैं। इनमें जुलाहों व कारीगरों के Marketing कौशल को बढ़ाने लिए उठाए गए कदम शामिल हैं।’

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement