नयी दिल्ली। हैंडसेट बनाने वाली मोटोरोला ने आज कहा कि देश के खुदरा आफलाइन खंड में अपनी उपस्थिति बढ़ाने की योजना के तहत वह दिल्ली में 50 विशेष स्टोर ‘मोटो हब’ स्थापित करेगी।
मोटोरोला मोबिलिटी इंडिया के प्रबंध निदेशक सुधीन माथुर ने यह जानकारी दी। कंपनी ने 2014 में भारतीय बाजार में दुबारा कदम रखा और ईकामर्स कंपनी फ्लिपकार्ट के साथ उसका विशेष गठजोड़ है। कंपनी ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों तक पहुंचने के लिए अब खुदरा आफलाइन उपस्थिति बढ़ाने पर ध्यान दे रही है।
उन्होंने कहा कि कंपनी ने मोटो हब स्टोर की शुरुआत अगस्त में की। इन स्टोर में उसके सभी उत्पाद बिक्री के लिए उपलब्ध होते हैं। छह राज्यों में अब इस तरह के 200 स्टोर हैं। माथुर ने कहा,‘हमारी खुदरा विस्तार योजनाओं के तहत हम दिल्ली में 50 नये मोटो हब खोल रहे हैं। इन स्टोर में ग्राहक हमें सभी उत्पादों को देख सकते हैं।’