मुंबई। प्रमुख दुग्ध आपूर्तिकर्ता कंपनी मदर डेयरी ने कहा कि वह भिवंडी में नई इकाई की स्थापना करने, नागपुर इकाई के नवीकरण करने तथा मराठवाड़ा और विदर्भ के क्षेत्रों में दूध खरीद का काम शुरू करने के लिए महाराष्ट्र में करीब 200 करोड़ रुपए का निवेश कर रही है।
मदर डेयरी फ्रूट्स एंड वेजिटेबल प्राइवेट लिमिटेड (एमडीएफवीपीएल) के प्रबंध निदेशक एस नागराजन ने कहा,
हम मुंबई में भिवंडी के निकट दूध एवं मूल्यवर्धित दुग्ध उत्पादों की नई इकाई की स्थापना के लिए 160 करोड़ रुपए का निवेश कर रहे हैं। यहां तीन लाख लीटर दूध का प्रतिदिन प्रसंस्करण करने की सुविधा होगी, जिसे सुविधा केंद्र के पूर्ण परिचालन में आने के बाद बढ़ाकर आठ लीख लीटर प्रतिदिन किया जा सकता है।
मदर डेयरी का 2017-18 तक 10,000 करोड़ रुपए कारोबार का लक्ष्य
- नागपुर डेयरी का नवीकरण भी किया जा रहा है।
- मराठवाड़ा और विदर्भ क्षेत्र में किसानों से दूध की खरीद का नेटवर्क भी स्थापित किया जा रहा है।
- कंपनी नागपुर में दूध प्रसंस्करण सुविधा केंद्र की स्थापना करेगी, जो एक मौजूदा सरकार की इकाई है।
- यह वर्ष 2017 तक परिचालन में आएगा।
- कंपनी करीब 50 गांवों में किसानों से दूध खरीद का काम शुरू करेगी तथा अगले तीन वर्षों में मराठवाड़ा और विदर्भ क्षेत्र में इसे बढ़ाकर 2,000 गांव किया जाएगा।
- महाराष्ट्र के अलावा कंपनी अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए गुजरात और पंजाब से भी दूध की खरीद करती है।
- राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड के पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी, मदर डेयरी ने ग्रेटर मुंबई क्षेत्र के उपभोक्ताओं के लिए अधिक क्रीम वाले दूध को पेश किया है।