Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. शराब पीने के मामले में कौन सा राज्य है नंबर वन, दूसरे नंबर वाले को देखकर चौंक जाएंगे आप

शराब पीने के मामले में कौन सा राज्य है नंबर वन, दूसरे नंबर वाले को देखकर चौंक जाएंगे आप

किस राज्य के लोग सबसे ज्यादा शराब को पीते है आज हम आपको इसकी जानकारी देंगे। शराब का सेवन करने को लेकर एक रिपोर्ट पेश की गई है। इस रिपोर्ट में कौनसा राज्य शराब पीने के मामले में नबंर 2 पर है यह भी बताया गया है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : August 13, 2021 17:59 IST
शराब पीने के मामले में कौन सा राज्य है नंबर वन, दूसरे नंबर वाले को देखकर चौंक जाएंगे आप
Photo:PTI

शराब पीने के मामले में कौन सा राज्य है नंबर वन, दूसरे नंबर वाले को देखकर चौंक जाएंगे आप

कोलकाता: किस राज्य के लोग सबसे ज्यादा शराब को पीते है आज हम आपको इसकी जानकारी देंगे। शराब का सेवन करने को लेकर एक रिपोर्ट पेश की गई है। इस रिपोर्ट में कौनसा राज्य शराब पीने के मामले में नबंर 2 पर है यह भी बताया गया है। दरअसल उत्तर प्रदेश के बाद शराब पीने वाले लोगों की संख्या के मामले में पश्चिम बंगाल दूसरे स्थान पर है।

आर्थिक शोध एजेंसी इक्रियर तथा विधि परामर्शक कंपनी पीएलआर चैंबर्स के एक संयुक्त अध्ययन में यह तथ्य सामने आया है। अध्ययन के अनुसार, पश्चिम बंगाल में करीब 14 करोड़ लोग ऐसे है, जो शराब पीते हैं। यह राज्य के तीन प्रमुख राजस्व कमाई वाले क्षेत्रों में है। अध्ययन में कहा गया है कि राज्य में मूल्य मॉडल में हाल में बदलाव किया गया है। 

इसे मुक्त बाजार से निचला एक्स-डिस्टिलरी मूल्य (ईडीपी) किया गया है। शराब पर करों में बढ़ोतरी हुई है जो उद्योग के लिए एक प्रमुख चिंता की वजह है। अध्ययन में कहा गया है कि खुदरा कीमतों में भारी बढ़ोतरी से राज्य में देश में बनी विदेशी शराब (आईएमएफएल) की बिक्री में उल्लेखनीय गिरावट आई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि गणना का तरीका हालांकि निचला ईडीपी है, लेकिन आबकारी शुल्क बढ़ा दिया गया है। मूल्य में बदलाव पर उपभोक्ताओं प्रतिक्रिया के लिहाज से इस मुद्दे की समीक्षा करने की जरूरत है। 

रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत अल्कोहलिक पेय के मामले में दुनिया का सबसे तेजी से बढ़ता बाजार है। 2020 में इस बाजार का आकार 52.5 अरब डॉलर था। शराब के बाजार में 2020 से 2023 के दौरान सालाना 6.8 प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान है। देश में 2015-16 से 2018-19 के दौरान शराब का उत्पादन करीब 23.8 प्रतिशत बढ़ा है। अध्ययन में कहा गया है कि क्षेत्र ने करीब 15 लाख लोगों को रोजगार दिया है। 2019 में इस क्षेत्र का बिक्री कारोबार 48.8 अरब डॉलर था। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement