दुबई। साल 2015 में यूएस और यूके के अलावा भारतीयों ने दुबई की इतनी यात्रा की है, जितनी पहले कभी नहीं की। दुबई टूरिज्म डिपार्टमेंट की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक 2015 में 16 लाख से अधिक भारतीयों ने अपनी छुट्टियां यहां बिताई हैं। सालाना आधार पर दुबई जाने वाले भारतीय पर्यटकों की संख्या में इस दौरान 26 फीसदी का इजाफा हुआ है। इस साल पहली बार भारत दुबई के लिए सबसे बड़ा विदेशी पर्यटक स्रोत बनकर उभरा है। पाकिस्तान का नंबर टॉप पांच देशों से बाहर है, यहां से केवल 5,13,000 पर्यटक ही घूमने गए।
यह भी पढ़ें
दुबई की कंपनी करेगी उत्तर प्रदेश में 1,000 करोड़ रुपए का निवेश, मिलेगा 3 हजार लोगों को रोजगार
टूरिज्म डिपार्टमेंट के आंकड़ों के मुताबिक, सुस्त अर्थव्यवस्था और मजबूत डॉलर से दुबई की प्रतिस्पर्धी क्षमता घटने के बावजूद पश्चिमी यूरोप दूसरा सबसे बड़ा क्षेत्रीय योगदानकर्ता बना रहा और वहां से करीब 30 लाख पर्यटक आए। इस क्षेत्र से पर्यटक आगमन में 6.1 फीसदी वृद्धि रही। खाड़ी सहयोग परिषद (जीसीसी) भी पड़ोसी बाजारों से मांग बढ़ाने में आगे बनी रही और 2015 में इस क्षेत्र से कुल 33 लाख पर्यटक पहुंचे।
वहीं ब्रिटेन दुबई के शीर्ष तीन स्रोत देशों में बना रहा और वहां से करीब 12 लाख पर्यटक यहां आए। दक्षिण एशिया अगला बड़ा क्षेत्र रहा, जहां से पर्यटकों की संख्या में अच्छी वृद्धि रही। इस क्षेत्र से 23 लाख पर्यटक दुबई आए और 2014 के मुकाबले 21.7 फीसदी वृद्धि रही।