350 से अधिक ऑक्सीजन एक्सप्रेस ने देश भर में 24 हजार टन से ज्यादा ऑक्सीजन वितरित की: रेल मंत्रालय
350 से अधिक ऑक्सीजन एक्सप्रेस ने देश भर में 24 हजार टन से ज्यादा ऑक्सीजन वितरित की: रेल मंत्रालय
महाराष्ट्र में 614 टन ऑक्सीजन, उत्तर प्रदेश में लगभग 3797, मध्य प्रदेश में 656 टन, दिल्ली में 5692 टन, हरियाणा में 2135 टन ऑक्सीजन की सप्लाई हो चुकी है।
नई दिल्ली। कोविड संकट से लड़ने के लिये भारतीय रेल द्वारा चलाई जा रही खास ऑक्सीजन ट्रेनों ने अब तक देश भर में 24 हजार टन से ज्यादा लिक्विड ऑक्सीजन को वितरित कर दिया है। रेल मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों में आज ये जानकारी मिली।
रेल मंत्रालय के मुताबिक अब तक 352 ट्रेन अपना सफर पूरा कर चुकीं हैं। इन विशेष ट्रेन की मदद से देश में 24387 एमटी से ज्यादा तरल मेडिकल ऑक्सीजन की डिलीवरी की जा चुकी है। ट्रेनों ने कुल 1438 ऑक्सीजन टैंकरों को 15 राज्यों में पहुंचाया है। वहीं जानकारी दिये जाने तक 3 ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेने 11 टैंकरों में 194 एमटी से अधिक लिक्विड मेडिकल लेकर रास्ते में हैं। इसके साथ ही कई अन्य ट्रेन सफऱ शुरू करने की तैयारी कर रही हैं।
इन ट्रेनों की मदद से महाराष्ट्र में 614 टन ऑक्सीजन, उत्तर प्रदेश में लगभग 3797, मध्य प्रदेश में 656 टन, दिल्ली में 5692 टन, हरियाणा में 2135 टन, राजस्थान में 98 टन, कर्नाटक में 2785 टन, उत्तराखंड में 320 टन, तमिलनाडु में 2561 टन, आंध्र प्रदेश में 2442 टन, पंजाब में 225 टन, केरल में 513 टन, तेलंगाना में 2184 टन, झारखंड में 38 टन और असम में 320 टन ऑक्सीजन पहुंचाई गई है। ऑक्सीजन एक्सप्रेस ने 40 दिन पहले 24 अप्रैल को महाराष्ट्र में 126 एमटी तरल मेडिकल ऑक्सीजन की डिलीवरी करने के साथ अपना काम प्रारंभ किया था।
भारतीय रेल पश्चिम में हापा, बड़ौदा, मुंदड़ा, पूर्व में राउरकेला, दुर्गापुर, टाटा नगर, अंगुल से ऑक्सीजन लेकर जरूरत की जगहों तक पहुंचा रही है। रेलवे को ऑक्सीजन टैंकर राज्यों के द्वारा उपलब्ध कराये जा रहे हैं।
India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्शन