Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. 11 लाख से ज्यादा वरिष्ठ नागरिकों ने छोड़ी रेलवे की सब्सिडी: रेलमंत्री

11 लाख से ज्यादा वरिष्ठ नागरिकों ने छोड़ी रेलवे की सब्सिडी: रेलमंत्री

22 जुलाई 2017 से लेकर नवंबर अंत तक 5.67 लाख वरिष्ठ नागरिक रेल यात्रियों ने सब्सिडी को पूरी तरह से छोड़ा है और 5.81 लाख ने 50 प्रतिशत सब्सिडी को त्यागा है

Reported by: Manoj Kumar @kumarman145
Published : January 04, 2018 10:26 IST
 railway subsidy
More than 11 lakh senior citizens abandons their railway subsidy

नई दिल्ली। रेल मंत्रालय ने देश के वरिष्ठ नागरिकों से रेलवे की सब्सिडी छोड़ने की जो अपील की थी उसका बड़ा असर हुआ है। 22 जुलाई से लेकर नवंबर अंत तक 11 लाख से ज्यादा वरिष्ठ नागरिक रेलवे यात्रियों ने सब्सिडी को पूरा या आधा छोड़ा है, बुधवार को रेल राज्यमंत्री राजेन गोहेन ने संसद में यह जानकारी दी।

रेल राज्यमंत्री ने बताया कि टिकट बुकिंग के दौरान सब्सिडी को पूरी तरह से छोड़ने का विकल्प पहले से मौजूदा था लेकिन 50 प्रतिशत सब्सिडी छोड़ने का विकल्प 22 जुलाई से शुरू किया गया है। 22 जुलाई 2017 से लेकर नवंबर अंत तक 5.67 लाख वरिष्ठ नागरिक रेल यात्रियों ने सब्सिडी को पूरी तरह से छोड़ा है और 5.81 लाख ने 50 प्रतिशत सब्सिडी को त्यागा है।

रेलवे ने यह भी बताया कि वित्तवर्ष 2016-17 के दौरान ऑनलाइन और ऑफलाइन टिकट बुकिंग से राजस्व में बढ़ोतरी हुई है। 2016-17 के दौरान ऑनलाइन टिकट बुकिंग के जरिए 19,209.28 करोड़ रुपए की प्राप्ति हुई है जबकि ऑफलाइन बुकिंग के जरिए 28,468.81 करोड़ रुपए मिले हैं। वित्तवर्ष 2015-16 के दौरान ऑनलाइन बुकिंग से 17,204.06 करोड़ रुपए और ऑफलाइन बुकिंग से 28,119.87 करोड़ रुपए मिले थे। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement