Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. GST के 1 साल का सफर, 11 महीने में 10 लाख करोड़ से ज्यादा टैक्स हुआ इकट्ठा

GST के 1 साल का सफर, 11 महीने में 10 लाख करोड़ से ज्यादा टैक्स हुआ इकट्ठा

देश में नई टैक्स व्यवस्था गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) को लागू हुए 1 साल पूरा हो रहा है, पिछले साल पहली जुलाई से यह टैक्स व्यवस्था लागू हो गई थी। तब से लेकर अबतक सरकार की तरफ से 11 महीने की टैक्स उगाई के आंकड़े जारी किए जा चुके हैं, सरकार की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक 11 महीने यानि जुलाई 2017 से लेकर मई 2018 तक देश में GST के तहत 10 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा टैक्स इकट्ठा हो चुका है

Reported by: Manoj Kumar @kumarman145
Published : June 27, 2018 17:03 IST
More than 10 lakh crore tax collected during first 11 months of GST

More than 10 lakh crore tax collected during first 11 months of GST

नई दिल्ली। देश में नई टैक्स व्यवस्था गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) को लागू हुए 1 साल पूरा हो रहा है, पिछले साल पहली जुलाई से यह टैक्स व्यवस्था लागू हो गई थी। तब से लेकर अबतक सरकार की तरफ से 11 महीने की टैक्स उगाई के आंकड़े जारी किए जा चुके हैं, सरकार की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक 11 महीने यानि जुलाई 2017 से लेकर मई 2018 तक देश में GST के तहत 10 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा टैक्स इकट्ठा हो चुका है।  

सरकार की तरफ से जारी हुए आंकड़ों के मुताबिक जुलाई 2017 से मई 2018 तक कुल 10,07,395 करोड़ रुपए का टैक्स इकट्ठा हुआ है। 12वें महीने यानि जून के लिए टैक्स उगाही के आंकड़े जुलाई की शुरुआत में जारी होंगे।

पिछले 1 साल के दौरान GST के तहत इकट्ठे हुए मासिक टैक्स की बात करें तो सबसे अधिक मासिक टैक्स की उगाही अप्रैल 2018 में हुई है और सबसे कम मासिक टैक्स कलेक्शन दिसंबर 2017 में दर्ज की गई है। आंकड़ों के मुताबिक दिसंबर 2017 में कुल 83716 करोड़ रुपए टैक्स इकट्ठा किया गया था जबकि अप्रैल 2018 में कुल 103458 मासिक टैक्स इकट्ठा हुआ है। अप्रैल 2018 में इकट्ठा हुए कुल GST में 18652 करोड़ रुपए CGST है, 25704 करोड़ रुपए SGST है, 50548 करोड़ रुपए IGST और 8554 करोड़ रुपए सेस के तौर पर जमा हुए हैं।

GST के तहत मार्च की शुरुआत तक 1 करोड़ से ज्यादा कारोबारी पंजीकृत करवा चुके हैं, जुलाई 2017 में इसके लागू होने के समय सरकार ने वित्त वर्ष 2017-18 के अंत तक 1 करोड़ पंजीकरण का लक्ष्य रखा था लेकिन यह लक्ष्य एक महीना पहले ही पूरा हो गया था। कारोबारियों के अलावा GST के तहत मार्च की शुरुआत तक 68000 से ज्यादा कंपनियां भी पंजीकृत हुई हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement