Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Jio का असर: मूडीज ने भारती एयरटेल के रेटिंग आउटलुक को स्टेबल से घटाकर निगेटिव किया

Jio का असर: मूडीज ने भारती एयरटेल के रेटिंग आउटलुक को स्टेबल से घटाकर निगेटिव किया

टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल को बड़ा झटका लगा है। रेटिंग एजेंसी मूडीज ने कंपनी के रेटिंग आउटलुक को स्टेबल से घटाकर निगेटिव कर दिया है।

Ankit Tyagi
Published : May 25, 2017 7:49 IST
Jio का असर: मूडीज ने भारती एयरटेल के रेटिंग आउटलुक को स्टेबल से घटाकर निगेटिव किया
Jio का असर: मूडीज ने भारती एयरटेल के रेटिंग आउटलुक को स्टेबल से घटाकर निगेटिव किया

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) को बड़ा झटका लगा है। रेटिंग एजेंसी मूडीज ने कंपनी के रेटिंग आउटलुक को स्टेबल से घटाकर निगेटिव कर दिया है। मूडीज का कहना है कि रिलायंस जियो की एंट्री के बाद इंडस्ट्री में बढ़े कॉम्पिटिशन के एक साल और चलने के आसार है। इसलिए आउटलुक को घटाने का फैसला लिया है।यह भी पढ़े: अगले महीने से Jio शुरू करेगी ब्रॉडबैंड सर्विस, 3 महीने तक फ्री मिलेगा 100Mbps स्‍पीड के साथ 100GB डाटा

मूडीज की वाइस प्रेसिडेंट और सीनियर क्रेडिट ऑफिसर एनालिजा डे कियारा ने कहा

हमारे हिसाब से भारती मुनाफे पर दबाव आगे भी बना रहेगा, क्योंकि निकट भविष्य में कॉम्पटिशन बेहद हाई रह सकता है। पिछले साल के अंत तक भारती एयरटेल पर कर्ज काफी ज्यादा था। जिसकी वजह से उसका एडजस्टेड डेट/इबिट्डा 3.3 हो गया था।

टेलीकॉम सेक्टर में कॉम्पिटीशन कॉम्पिटीशन हाई रहेगा 

मूडीज का अनुमान है कि इंडियन टेलीकॉम सेक्टर में कॉम्पिटीशन अगले कई क्वॉर्टर तक ऊंचे लेवल पर बना रह सकता है क्योंकि भारती जैसे ऑपरेटर अपना मार्केट शेयर बचाने और उसको बढ़ाने के लिए तरह तरह के प्लान लाएंगे और टैरिफ ऑफर करेंगे। यह भी पढ़े: जियो की प्राइम योजना से नहीं बढ़ रही मांग, मार्च में पुरानी कंपनियों को हुआ लाभ

जियो से मिलेगी कड़ी टक्कर

बाजार में अगले 12 महीने तक कड़ा मुकाबला हो सकता है क्योंकि जियो नए सब्सक्राइबर्स बनाने और अपने डेटा मार्केट को विस्तार देने पर जोर देती रह सकती है। भारती की अपने कोर इंडियन मोबाइल बिजनेस की प्रॉफिटेबिलिटी बढ़ाने की क्षमता इस बात पर निर्भर करेगी वह ज्यादा ARPU वाले कितने कंज्यूमर्स को अपने साथ बनाए रख पाती है। यह भी पढ़े: Jio ने Airtel पर लगाया बड़ा आरोप, कहा- तिकोना-एयरटेल सौदे से सरकार को होगा 217 करोड़ रुपए का नुकसान

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement